भारतीय महिलाएं बनाम दक्षिण अफ्रीका महिलाएं फाइनल मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (india women vs south africa women final t20 match kis channel par aayega tri series 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 ट्री सीरीज खेली जा रही है. जिसमें वेस्टइंडीज, भारत व साउथ अफ्रीका महिला टीम शामिल थी.
इस ट्री सीरीज का फाइनल में आज गुरुवार को भारत महिला व साउथ अफ्रीका महिला के बीच खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारतीय महिला वर्सेस साउथ अफ्रीका महिला फाइनल टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग चैनल 2023 (South Africa vs india women final match live Streaming channel in india 2023).
भारतीय महिलाएं vs दक्षिण अफ्रीका महिलाएं फाइनल टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 | india women vs south africa women final t20 match kis channel par aayega 2023
जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार (2 फरवरी) को भारत व साउथ अफ्रीका महिलाएं के बीच south africa tri-series 2023 का फाइनल मैच ईस्ट लंदन के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 6.00 बजे से शुरू से शुरू होगा.
ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि भारत व दक्षिण1 अफ्रीका दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. और दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का फाइनल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी.
बात करें भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें तो ind w vs sa w t20 final match 2023 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत भारत-दक्षिण अफ्रीका महिला का टी20 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में डिज्नी हॉटस्टार एप (disney hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
Star sports - on TV
Disney hotstar App - mobile
भारतीय महिलाएं और साउथ अफ्रीका महिलाएं का टी20 कहाँ होगा 2023
India w vs south africa W final t20 मैच ईस्ट लंदन (east london) के बफ़ेलो पार्क स्टेडियम (buffalo park stedium) स्टेडियम में खेला जाएगा।
Ind w vs sa w head to head record in t20
टी20 में भारत महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 09 मैच जीते है जबकि दक्षिण अफ्रीका मात्र 04 ही मैच जीत सका है।
टी20 में india women vs south africa women head to head record के अनुसार भारत साउथ अफ्रीका पर काफी भारी दिख रही है।
कुल टी20 मैच - 13
भारत ने जीते - 09
साउथ अफ्रीका ने जीते - 04
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारतीय महिलाएं बनाम दक्षिण अफ्रीका महिलाएं फाइनल टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (ind w vs sa w final t20 match kis channel par aayega tri series 2023) . ये मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स व ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें