Shaheed veer narayan singh international cricket stadium raipur pitch report in hindi 2023 - वर्तमान समय में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीम के बीच पहला वनडे मैच बुधवार को हैदराबाद में खेला गया जो भारत ने 12 रनों से जीत लिया है.
अब भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर की पिच रिपोर्ट 2023 (shaheed veer narayan singh international stadium raipur pitch report in hindi 2023)
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर की पिच रिपोर्ट 2023 | shaheed veer narayan singh cricket stadium Raipur pitch report in hindi
जैसा कि गौरतलब है भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जबकि दूसरा वनडे मैच शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (shaheed veer narayan singh international cricket stadium) की बात करें तो रायपुर में की इस पिच पर किसी भी फॉरमेट का एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नही खेला गया है.
हालांकि इस मैदान पर आईपीएल व घरेलू सीरीज खेली गई है. और ये पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करती है. गेंदबाज़ सही लाइन लेंथ रखकर बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते है. हालाकिं जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करना शुरू कर देगी. पिच के अनुसार भारत-न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है.
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर पर भारत का रिकॉर्ड
रायपुर की इस पिच पर अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नही खेला गया है हालाकिं इस मैदान पर आईपीएल के 6 मुकाबले खेले है व रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के भी कुछ मैच खेले गए. आईपीएल के 6 मैंचों में से 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
कुल आईपीएल मैच - 06
पहले बल्लेबाजी - 02 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 04 मैच जीते
shaheed veer narayan singh international cricket stadium पर आईपीएल में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 146 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 143 रन रहा है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है।
पहली पारी औसत स्कोर - 146
दूसरी पारी औसत स्कोर - 143
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 164/5 (delhi capitals)
इस पिच पर अभी खेले गए आईपीएल मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स है. साल 2013 में दिल्ली टीम पुणे के खिलाफ खेलते हुए 164 रन बनाये थे जिसके जवाब में पुणे 149 रन ही बना सकी थी।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 119/06 (chennai super king)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम चेन्नई है. साल 2015 में चैन्नई टीम दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी थी. और दिल्ली ने ये मैच 16.4 ओवरों में 6 विकेट से जीत लिया था।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
रायपुर की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ तितकरत्ने दिलशान है. जिन्होंने आईपीएल व रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए 9 मैचों में 33 की औसत से 299 रन बनाए है. जिस दौरान इनका हाईएस्ट स्कोर 61 रन रहा है.
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भी श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने ही चटकाये है. दिलशान ने 9 मैंचों में 5.83 के इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए है।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
भारत व न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा इस दिन रायपुर का मौसम साफ रहेगा. दिन के समय मौसम थोड़ा गर्म रहेगा जबकि रात को मौसम फिर से ठंडा हो जाएगा.
मैच वाले दिन shaheed veer narayan singh international stadium का अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जाएगा. जबकि मैच वाले दिन का न्युनतम तापमान 17 डिग्री तक गिर सकता है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि बारिश इस मैच वाले या उससे पहले दिनों में कोई अड़चन नही डालेगी. और दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
सारांश -
इस लेख के जरिये आपको शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर पिच रिपोर्ट 2023 (shaheed veer narayan singh international cricket stadium, raipur pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई. इसी मैदान पर शनिवार 21 जनवरी को भारत व न्यूज़ीलैंड का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें