Pakistan vs new Zealand odi - मैन ऑफ द सीरीज कौन बना 2023 | man of the tournament

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2023 (pakistan-new zealand odi man of the series kisko mila 2022) - सोमवार 09 जनवरी से शुरू हुई न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान की 3 मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है जो न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से जीत ली है।

Pakistan vs new Zealand odi man of the series kaun bana 2023

इस सीरीज का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम कराची में खेला गया था जो पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरा वनडे मैच भी कराची में खेला गया जो न्यूज़ीलैंड ने 79 रनो से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच शुक्रवार को कराची में ही खेला. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना डाले.

पाकिस्तान द्वारा दिये गये 281 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 48.1 ही ओवरों में 8 विकेट खो इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली.

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के नाम रहा. जिन्होंने 42 गेंदों में 04 छक्के व 04 चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड को तीसरा वनडे जीताने में अहम योगदान दिया. चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना 2023 (pakistan vs new zealand odi man of the series kaun bana 2023) जिसने इस पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान वर्सेस न्यूज़ीलैंड वनडे मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला | pakistan vs new zealand odi man of the series kisko mila 2023

Pakistan vs new Zealand odi man of the series kaun bana 2023

टेस्ट सीरीज ड्रा होने के बाद न्यूज़ीलैंड ने ये वनडे सीरीज 2-1 से जीती. बात की जाए इस वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना जिसने इस पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. तो ये खिताब रहा न्यूज़ीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वेय (devon conway) के नाम.

डिवॉन कॉन्वेय ने इस वनडे सीरीज के 3 मैचों की 3 पारियों में 51.67 औसत व 97.8 स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए जिसमे 1 शतक व 1 ही अर्धशतक शामिल था।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में कॉन्वेय ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी और न्यूजीलैंड मैच 79 रनों से जीता था जबकि तीसरे व निर्णायक वनडे मैच में भी कॉन्वेय ने 52 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने ये मैच 2 विकेट से जीतकर सीरीज भी जीत ली।

उम्मीद इस लेख को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज में मैन ऑफ टूर्नामेंट कौन बना (pakistan vs new zealand odi series man of the tournament kaun bana 2022). इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज न्यूज़ीलैंड के डिवॉन कॉन्वेय रहे जिन्होंने 3 मैचों में 1 शतक व 1 अर्धशतक की बदौलत 153 रन बनाए।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें