न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 (new Zealand vs pakistan 3rd odi match kaun jita 2023) - टेस्ट सीरीज ड्रा होने के बाद पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी जिसका पहला मैच पाकिस्तान व दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड ने जीता था.
जबकि पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज तीसरा व निर्णायक मैच आज शुक्रवार को कराची में खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मैच कौन जीता (pak vs nz 3rd odi match kon jita 2023)।
न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान का तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 | new Zealand vs pakistan 3rd odi match kaun jita
जैसा कि गोरतलब है पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज बिना परिणाम रही. जबकि दोनों टीमों के बीच जारी 3 मैंचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच शुक्रवार को कराची में हुआ जो न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट से जीत लिया. इस सीरीज का दूसरा वनडे भी न्यूज़ीलैंड ने जीता था जबकि पहला वनडे पाकिस्तान जीतने में कामयाब रही थी. इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने ये वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
पाकिस्तान ने टॉस जीता व बल्लेबाजी चुनी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के इस वनडे मैच में जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए आये तो टॉस रहा पाकिस्तान के पक्ष में और टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
तीसरे वनडे में पाकिस्तान का स्कोर - 280/9
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ शान मशूद बिना रनों का खाता खोले ही आउट हो गए. नंबर 3 बाबर आजम भी 4 रन बनाकर लौट गए.
इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान व मोहम्मद रिजवान तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत पाकिस्तान निर्धारित 50 ओवरों में 280/9 रन बनाने में कामयाब रही. जहां एक ओर फखर जमान ने 122 गेंदो ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली तो मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 77 रन बनाए. इनके अलावा अघा सलमान ने 45 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए टिम साउथी ने 3 विकेट व लोकी फर्गुसन ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा ब्रेसवेल-सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिये।
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का स्कोर - 281/8
पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के सामने 281 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा रही न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी बेहद शानदार रहा. न्यूज़ीलैंड ये मैच 48.1 ओवरों में 2 विकेट से जीत लिया.
इस मैच में न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया. न्यूज़ीलैंड की सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप ने 42 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 53 रन व डिवॉन कॉन्वेय ने 52 बनाकर ये मैच 48 ओवरों में आसानी से जीत लिया.
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अघा सलमान व मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा मोहम्मद नवाज़ व ओसामा मीर ने 1-1 प्राप्त किये।
Pakistan vs new zealand 3rd odi man of the match 2023
बात की जाए पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन तो इस मैच के हीरो रहे न्यूज़ीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (glenn phillips) जिन्होंने इस मैच में 42 गेंदों में 63 रनों की तेज पारी खेली व नाबाद रहे।
फिलिप्स ने अपनी इस पारी में 4 छक्का व 4 ही चौके जमाये. ग्लेन फिलिप्स की इस पारी ने न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें ये अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 (new Zealand vs pakistan 3rd odi match kaun jita 2023). पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें