पाकिस्तान vs न्यूज़ीलैंड का तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2023 | pak vs nz 3rd odi kab start hoga

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2023 (pakista vs new Zealand 3rd odi match kitne baje se hai 2023) - टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज खेली जा रही है.

Pakistan vs new Zealand 3rd odi match kitne baje se hai 2023

कराची में खेला गया पहला वनडे पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता जबकि दूसरा वनडे मैच न्यूज़ीलैंड जीतने में कामयाब रही. अब पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे मैच आज 13 जनवरी शुक्रवार को कराची में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच कितने बजे चालू होगा 2023 (pakistan vs new Zealand 3rd odi match kitne baje chalu hoga 2022)

Pakistan vs new zealand 3rd odi मैच कहाँ होगा 2023

Pak vs nz 3rd odi March पाकिस्तान के कराची नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा.

पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच पाकिस्तान ने जीता जबकि दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड ने जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. बात करें ये पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड का तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा।

Pak vs nz 3rd odi match live streaming channel in india 2023

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज live broadcasting के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स (sony sports) चैनल पर देख सकते है. और यदि आप ये मैच मोबाइल पर देखना चाहते है तो आप सोनी लिव एप (sony liv app) पर देख सकते है।

PAk vs nz head to head record in odi

बात की जाए वनडे में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो अभी तक इन दोनों के बीच कुल 109 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 56 मैच पाकिस्तान ने जीते है और 49 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. जबकि 3 मैच ऐसे भी रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला.

कुल वनडे मैच - 109
पाकिस्तान ने जीते - 56
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 49
बिना परिणाम - 03

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड का तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2023 (pakistan vs new zealand teesra odi match kitne baje se hai 2023). Pak vs nz 3rd odi भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें