न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 | nz vs pak 1st odi match kaun jita

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 (new Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita 2023) - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 से ड्रा रही. इस सीरीज में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच ड्रा रहे और दोनों ही मैचों का कोई परिणाम नही निकल पाए.

New Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita 2023

अब पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. पहला वनडे मैच मंगलवार को कराची में खेला खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच कौन जीता (pakistan vs new Zealand 1st odi match kaun jita 2023).

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान का पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 | new Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita

जैसा कि गोरतलब है पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज बिना परिणाम रही अब अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मैच आज मंगलवार को कराची में खेला गया जो पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला वनडे टॉस कौन जीता 2023

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के इस वनडे मैच में जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन टॉस के लिए आये तो टॉस रहा पाकिस्तान के पक्ष में और टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।

न्यूज़ीलैंड टीम का स्कोर - 255/9

New Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही. कीवी बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की शुरुआत खराब रही थी सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉन्वेय पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

लेकिन मिचेल ब्रेसवेल के 42 गेंदो में 43 रन व टॉम लिथम के 52 गेंदो में 42 रनों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. इनके न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल 37 व ग्लेन फिलिप ने 37 रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नसीम शाह रहे जिन्होंने 5 विकेट चटकाए. इनके अलावा ओसामा मीर ने 2 विकेट व वसीम-नवाज़ ने 1-1 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान टीम का स्कोर - 258/4

New Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita 2023

न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 256 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने ये मैच 48.1 ओवरों में 6 विकेट से आसानी से जीत लिया. पाकिस्तान तरफ से सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान 56 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी.

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 86 गेंदो में नाबाद 76 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 66 रनों का योगदान दिया.

न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मिचेल ब्रेसवेल ने 2 विकेट व टिम सोइथी व फिलिप ने 1-1 विकेट चटकाए।

New Zealand vs pakistan 1st odi man of the match 2023

India vs sri lanka 1st odi man of the match 2023

बात की जाए पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन तो ये खिताब इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ नसीम शाह के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में 10 ओवरों में 57 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

जिसकी बदौलत पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड को 255 रनों पर रोकने में कामयाब रही. नसीम के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें ये अवार्ड दिया गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला वनडे मैच कौन जीता 2023 (new Zealand vs pakistan 1st odi match kaun jita 2023). पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें