Maharastra cricket association pune pitch report in hindi 2023 - वर्तमान समय में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैंचों कि टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. पहला टी20 मैच मंगलवार को मुंबई में खेला गया था जो भारत ने 2 रनों छोटे अंतर से जीता.
जबकि भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच आज 05 जनवरी गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे की पिच रिपोर्ट 2023 (maharashtra cricket association stadium pune pitch report today in hindi 2023)
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे पिच रिपोर्ट 2023 | maharashtra cricket association stadium pune pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है आज भारत बनाम भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (03 जनवरी) को पुणे (pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (maharashtra cricket association stadium) में खेला जाएगा.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (maharashtra cricket association stadium) की बात करें तो इस स्टेडियम की शुरुआत पुणे में साल 2012 हुए थी और इस मैदान पर 37000 लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकते है ये पिच बल्लेबाज़ों की पिच मानी जाती है.
- Starting year - 2012
- Capacity - 37000
हालाकिं मुंबई की इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है शुरुआत में तेजी से रन बनाने होंगे क्योंकि यदि शुरुआत में दवाब में बल्लेबाजी की जाए तो दवाब आखिरी तक बना रहेगा. जबकि दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज भी कारगर साबित हो सकते है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन भारत का घरेलू मैदान है इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें भारत को 2 में जीत मिली है. भारत व श्रीलंका इसी मैदान 2 बार आमने सामने हुए है जिसमें एक बार भारत जीता है जबकि एक ही बार श्रीलंका को जीत मिली है.
हालांकि पुणे की इस पिच पर आईपीएल के मैच ज्यादा खेले गए अब तक इस मैदान पर कुल 51 आईपीएल मैच खेले जा चुके है जिस दौरान 28 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 23 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. यानी कि इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करना ज्यादा आसान होगा।
अंतरराष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड
- कुल टी20 मैच - 03
- पहले बल्लेबाजी -01 मैच जीते
- पहले गेंदबाज़ी - 02 मैच जीते
आईपीएल मैच रिकॉर्ड
- कुल मैच - 51
- पहले बल्लेबाज़ी - 28 मैच जीते
- पहले गेंदबाजी - 23 मैच जीते
maharashtra cricket association stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 153 रन है जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत 128 रन है।
- पहली पारी औसत स्कोर - 153
- दूसरी पारी औसत स्कोर - 128
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 201/6 (India)
इस पिच पर टी20 में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है टीम इंडिया ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में 6 विकेट पर 201 रन बना डाले थे. जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 123 रन ही बना सकी थी।
जबकि इस पिच पर आईपीएल में साल 2018 में चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन भी बना चुकी है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 101/10 (india)
हालांकि पूणे की इस पिच पर एक टी20 पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी भारतीय टीम ही है. टी20 विश्व कप 2016 में टीम इंडिया श्रीलंका के ही खिलाफ 101 रनों पर ही सिमट गई थी. जबकि आईपीएल में इस पिच पर सबसे कम स्कोर पंजाब टीम के नाम है साल 2017 में पंजाब टीम पुणे के खिलाफ 73 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
टी20 क्रिकेट में maharashtra cricket association stadium pune में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन है . धवन ने इस पिच 02 टी20 मैचों की 02 ही पारियां में 61 रन बनाए है. विराट ने इन 2 मेचों में 01 बार अर्धशतक जड़ है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के गेंदबाज़ दासुन शनाका (dasun shanaka) ने ली है जिन्होंने 02 टी20 मैचों की 01 पारियों में 5.33 की इकॉनमी से 03 विकेट चटकाए है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
India vs sri lanka 2st t20 match गुरुवार 05 जनवरी को खेला जाएगा. मैच वाले दिन maharashtra cricket association stadium, पुणे के मौसम की बात करें तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मुंबई में दिन में धूप खिलाड़ी रहेगी लेकिन भारत में ठंड के चलते मैच के समय मैदान पर ओस रहने के आसार है.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई भी संभावना नही है. दर्शकों को भारत श्रीलंका के बीच एक काफी रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मैच के समय तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. हवा 14 प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2022 |india vs sri lanka 2nd t20 match kitne baje shuru hoga
भारत बनाम श्रीलंका के इस दूसरा टी20 मैच में भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे टॉस होगा व 7.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
इस आर्टिकल में आपको महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे पिच रिपोर्ट 2023 ( maharashtra cricket association stadium pune pitch report in hindi) की जानकारी दी गई है. इस मैदान पर आज गुरुवार को भारत व श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें