इंडिया वीमेन वर्सेस वेस्टइंडीज वीमेन टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | ind w vs wi w t20 match highlights

भारतीय महिलाएं बनाम साउथ अफ्रीका महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs west women t20 match highlights 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला क्रिकेट ट्री सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत, वेस्टइंडीज व साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम शामिल है.

India women vs west women t20 match highlights 2023

इस टूर्नामेंट का तीसरा टी20 मैच इंडिया वीमेन वर्सेस वेस्टइंडीज वीमेन के बीच खेला गया था जो भारतीय टीम ने 56 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है भारत महिला वर्सेस वेस्टइंडीज महिला का टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (ind w vs wi w t20 match highlights 2023) क्या रही.

भारतीय महिलाएं बनाम वेस्टइंडीज महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट| india women vs west indies women t20 match highlights

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत, साउथ अफ्रीका व वेस्टइंडीज के बीच ट्री सीरीज खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत व साउथ अफ्रीका महिला के बीच खेला गया था जो भारत ने 27 रनों से जीता था. जबकि सोमवार को भारत व वेस्टइंडीज महिला के बफ़ेलो पार्क में खेला गया टी20 मैच भी भारत ने 56 रनों से जीत लिया है. और फिलहाल भारतीय महिला टीम पॉइंट टेबल में 2 में से 2 मैच जीतकर टॉप पर है. चलिये जानते है कैसी रही पूरे मैच की हाइलाइट्स.

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी
भारत महिला वर्सेस वेस्टइंडीज महिला इस टी20 मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

भारत महिला ने बनाये 2 विकेट पर 167 रन
India women vs west women t20 match highlights 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी शानदार रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. स्मृति मंधाना व कप्तान हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी निभाई.

भारत की तरफ सलामी बल्लेबाज़ 51 गेंदों में 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत ने 35 गेंदों शानदार 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे.

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शानिका ब्रूस व करिश्मा रामहारक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

वेस्टइंडीज महिला टीम की 56 रनों से हार
India women vs west women t20 match highlights 2023

भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज के सामने 167 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसके जबाव में वेस्टइंडीज टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. और वेस्टइंडीज को इस मैच में 56 रनों से हार मिली.

इस मैच में वेस्टइंडीज महिला की तरफ से शेमैने केम्पबेल ने 57 गेंदों में 47 रन बनाए. इनके अलावा हेली मैथ्यूज़ ने 29 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुई दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिये व इनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ व राधा यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Ind w vs wi w t20 man of the match 2023

बात की जाए भारतीय महिलाएं वर्जेस वेस्टइंडीज महिलाएं टी20 मैच में mom का खिताब किसको मिला. तो ये अवार्ड भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने जीता. स्मृति ने इस मैच में 51 गेंदों 74 रनों की विस्फोटक पारी व खेली व नाबाद रहे.

स्मृति मंधाना ने अपनी इस शानदार पारी में 10 चौके व 1 छक्का जड़ा. जिसकी बदौलत भारत वेस्टइंडीज के सामने 167 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पायी. स्मृति मंधाना के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम वेस्टइंडीज महिलाएं का टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs west indies women t20 match highlights 2023) क्या रही. इस मैच में भारतीय महिला टीम की 56 रनों से बड़ी जीत हुई.

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें