भारतीय महिलाएं बनाम इंग्लैंड महिलाएं फाइनल मैच हाईलाइट (india women vs england women final match highlights women u19 world cup 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा था. जिसका फाइनल मैच इंडिया वीमेन व इंग्लैंड वीमेन के बीच रविवार को खेला गया.
ये अंडर 19 महिला विश्व कप का पहला सीजन था जिसे भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट जीत लिया और इस सीजन की विश्व चैंपियनशिप बनी. चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस इंग्लैंड वीमेन फाइनल मैच की हाईलाइट (ind w vs eng w final match highlights u19 women world cup 2023).
भारतीय महिलाएं बनाम इंग्लैंड महिलाएं फाइनल मैच हाईलाइट 2023 | india women vs england women final t20 match highlights u19 women world cup 2023
जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका जारी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारतीय महिला व इंग्लैंड महिला के बीच खेला गया था. और भारतीय टीम ने इस मैच में 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के पहले सीजन की चैंपियन बनी. चलिये जानते है इस फाइनल मैच की हाईलाइट कैसी रही.
भारतीय महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
इस फाइनल मैच में भारतीय की कप्तानी शेफाली वर्मा व इंग्लैंड टीम की कप्तानी grace scrivens कर रही थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए आये तो टॉस भारत के पक्ष में आया और कप्तान शेफाली ने पहले गेंदबाज़ी चुनी.
इंग्लैंड महिला टीम 68 रनों पर सिमटी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल पायी और 17.1 ओवरों में मात्र 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन rayana mcdonald gay ने 24 गेंदों में 19 रन बनाये. इसके अलावा sophie smale ने 7 गेंदों में 11 रन बनाये.
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए टाइटस साधु, अर्चना देवी व पार्श्वि चोपड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए. शेफाली वर्मा व सोनम यादव ने 1-1 विकेट लिया.
भारत की 7 विकेट से आसान जीत
इस मैच में इंग्लैंड ने भारत ने सामने 69 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा. जिसे भारतीय महिला टीम ने 14 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सौम्या तिवारी ने 37 गेंदो में नाबाद 24 रन बनाए. इनके अलावा तृषा गोंगड़ी ने भी 29 गेंदों में 24 ही रन बनाए.
इंग्लैंड की तरफ से hannah baker, grace scrivens व alexa stonehouse ने 1-1 विकेट हासिल किये.
Eng w vs ind w final man of the match u19 world cup 2023
बात की जाए इंडिया वीमेन vs इंग्लैंड वीमेन फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड भारत की टाइटस साधु (titas sadhu) के नाम रहा. जिन्होंने इस फाइनल मैच में 4 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.
उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम इंग्लैंड महिलाएं फाइनल मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs england women final match highlights u19 women world cup 2023) क्या रही. भारतीय महिला ने ये फाइनल मैच 7 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें