India vs sri lanka t20 series - मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2023 | man of the tournament

भारत बनाम श्रीलंका टी20 में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (india-sri lanka t20 man of the series kisko mila 2022) - 03 जनवरी मंगलवार से शुरू हुई भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज अब समाप्त हो चुकी है जो भारत ने 2-1 से जीत ली.

India vs sri lanka t20 man of the series kisko mila 2023

इस सीरीज का पहला मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जो भारत ने 2 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरा टी20 मैच पुणे में खेला गया जो श्रीलंका ने 16 रनो से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

भारत vs श्रीलंका टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच शनिवार को राजकोट में खेला. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना डाले.

भारत द्वारा दिये गये 229 रनों के जवाब में श्रीलंका टीम 16.4 ओवरों में 137 रनों पर ही सिमट गई. और भारत ने ये मैच 91 रनों कब बड़े अंतर से हार गई.

भारत बनाम श्रीलंका तीसरे टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब सूर्यकुमार यादव के नाम रहा. जिन्होंने 51 गेंदों में 09 छक्के व 07 चौके की मदद से नाबाद 112 रन बनाए और भारत को तीसरा टी20 जीतने में अहम योगदान दिया. चलिये जानते है भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना 2022 (india vs sri lanka t20 man of the series kaun bana 2022) जिसने इस पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत वर्सेस श्रीलंका टी20 मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला | india vs sri lanka t20 man of the series kisko mila 2022

India vs sri lanka t20 man of the series kisko mila 2023

भारत ने ये टी20 सीरीज 2-1 से जीती. बात की जाए इस टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना जिसने इस पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. तो ये खिताब रहा भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के नाम. अक्षर ने इस पूरी सीरीज में बल्ले व गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

अक्षर पटेल ने 3 मैचों की 3 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 117 रन बनाए जिस दौरान इन्होंने 65 रनों की जबरदस्त पारी भी खेली. इसके अलावा अक्षर 3 मैचों की 3 पारियों में 7.10 की इकॉनमी से 3 विकेट भी चटकाये.

उम्मीद इस लेख को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंडिया वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज में मैन ऑफ टूर्नामेंट कौन बना (india vs sri lanka t20 series man of the tournament kaun bana 2022). इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भारत के अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 3 मैचों में 117 रन बनाए व 3 विकेट भी चटकाये।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें