भारत और श्रीलंका का टी20 मैच लाइव कैसे देखें 2023 (india vs sri lanka ka t20 match live kaise dekhen 2023) - भारत व श्रीलंका में बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज मंगलवार से हो चुका है. रोहित शर्मा, विराट कोहली व केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे है.
आज मंगलवार 03 जनवरी को भारत व श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जा रहा है. तो चलिये जानते है भारत और श्रीलंका पहला टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें 2023 (india vs srilanka 1st t20 match live streaming kis channel par dekhen 2023).
भारत और श्रीलंका का टी20 मैच लाइव कैसे देखें 2023 | india vs sri lanka ka t20 match live kaise dekhen 2023
जैसा कि गौरतलब है आज मंगलवार (03 जनवरी) से भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला जा रहा है. ये दोनों ही टीमों के लिए साल पहला मैच है और इस मैच को जीतकर दोनों ही टीम साल 2023 की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.
ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि ये श्रीलंका इस बार एशिया कप चैंपियन है जबकि भारत का ये घरेलू मैदान है और भारत को अपने ही घर मे हराना काफी मुश्किल है।
बात करें भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें तो ind vs sl t20 series 2022 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत में भारत-श्रीलंका के सभी टी20 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में हॉटस्टार एप (hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
- Star sports - on TV
- Hotstar App - mobile
भारत और श्रीलंका का टी20 कहाँ हो रहा है 2023
India vs sri lanka 1st t20 मैच मुम्बई (mumbai) के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम (wankhede cricket stedium) में खेला जा रहा है।
India vs sri lanka Head to head record in t20
बात की जाए टी20 में भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 17 मैच जीते है जबकि श्रीलंका मात्र 8 ही मैच जीत सकी है. इसके अलावा 1 मैच बिना परिणाम रहा है. Ind vs SL head to head in t20 के अनुसार भारत श्रीलंका पर काफी भारी दिख रहा है।
- कुल टी20 मैच - 26
- भारत ने जीते - 17
- श्रीलंका ने जीते - 08
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत और श्रीलंका का टी20 मैच लाइव कैसे देखें 2023 (ind vs sri lanka ka t20 match live kaise dekhen 2023) . ये मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स व ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें