भारत वर्सेस श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2022 (india vs sri lanka 3rd t20 match kitne baje se hai 2022) - इन दिनों श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.मुंबई में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था.
जबकि दूसरा मैच पुणे में श्रीलंका के नाम रहा. अब इस सीरीज का तीसरा व आखिरी टी20 मैच आज 07 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत-श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब चालू होगा 2022 (india-sri lanka 3rd t20 match kab chalu hoga 2022)
भारत वर्सेस श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कहाँ होगा | india versus sri lanka teesra t20 match kahan hoga 2023
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की मेजबानी भारत कर रहा है तो इसके अनुसार इस सीरीज के सभी मैच भारत में ही होंगे. पहला टी20 मुंबई में हुआ था. दूसरा मैच पुणे में खेला गया जबकि तीसरा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कितने बजे से है | india vs sri lanka 3rd t20 match kitne baje se hai 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच मंगलवार को मुंबई में खेला गया था जो भारत ने 2 रनों से जीत लिया था. जबकि दूसरा मैच पुणे में श्रीलंका ने जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. बात करें अब भारत श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे से शुरू होगा।
Ind vs sl 3rd t20 start time - 7.00 P.M
Ind vs sl head to head record in t20
बात की जाए टी20 में भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 18 मैच जीते है जबकि श्रीलंका मात्र 9 ही मैच जीत सकी है. इसके अलावा 1 मैच बिना परिणाम रहा है. Ind vs SL head to head in t20 के अनुसार भारत श्रीलंका पर काफी भारी दिख रहा है।
- कुल टी20 मैच - 28
- भारत ने जीते - 18
- श्रीलंका ने जीते - 09
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत vs श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कितने बजे से है 2022 (india vs sri lanka teesra t20 match kitne baje se hai 2022). भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे से शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें