भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2023 (india vs sri lanka ka 3rd t20 match kab hai 2023) - वर्तमान समय में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू खेली जा रही है. गुरुवार को खेले गये दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज की.
अब टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा तो चलिये जानते है अब भारत वर्सेस श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2023 (India versus sri lanka 3rd t20 match kab hai 2023).
भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2023 | india vs sri lanka 3rd t20 match kab hai 2023
जैसा की गौरतलब है मौजूदा समय में भारत व श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला टी20 मैच मुंबई में भारत ने जीता जबकि पुणे में खेले गये दूसरे टी20 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की.
अब भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का तीसरा मैच 07 जनवरी शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा. फिलहाल ये टी20 1-1 बराबरी पर है. और तीसरा मैच निर्णायक मुकाबला होगा।
भारत और श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कहाँ होगा 2023
भारत vs श्रीलंका टी20 सीरीज की मेजबानी भारत का रहा है तो तीसरा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत vs श्रीलंका तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समय अनुसार रात को 7.00 बजे से शुरू होगा।
Ind vs SL head to head record in t20
टी20 में india vs sri lanka head to head record की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 टी20 मैच खेले गए है. जिसमें से भारत ने 18 मैच जीते है व श्रीलंका मात्र 09 ही मैच जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 01 मैच बिना परिणाम रहा है।
- कुल टी20 मैच - 28
- भारत ने जीते - 18
- श्रीलंका ने जीते - 09
Team india squad against sri lanka (t20) | श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
Sri lanka team squad for india tour 2023 | भारत दौरे के लिए भारतीय टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2023 (india vs sri lanka 3rd t20 match kab hai 2023). भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच 07 जनवरी को राजकोट में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें