India vs sri lanka 3rd odi pitch report in hindi 2023 - वर्तमान समय में भारत व श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला वनडे मैच गुवाहाटी में जीता दूसरा वनडे मैच कोलकाता में खेला गया था और इस मैच में भी भारत की 4 विकेट से जीत हुई. इसी के साथ भारत इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।
अब भारत व श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs sl 3rd odi match pitch report today in hindi 2023)
भारत vs श्रीलंका तीसरा वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | india vs sri lanka 3rd odi pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है वनडे सीरीज का पहला व दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. जबकि तीसरा व आखिरी वनडे मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (greenfield international stadium) की बात करें तो तिरुवनंतपुरम की ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार है. जबकि शुरुआत में तेज गेंदबाज भी कुछ फायदा ले सकते है. इस मैदान पर ज्यादा वनडे मुकाबले तो नही हुए है लेकिन जितने भी मैच हुए है सभी low scoring रहे है.
हालाकिं इन दिनों सर्दी का मौसम है तो ओस भी एक बड़ी भूमिका निभाएगी. जो टीम टॉस जीतती है वो पहले गेंदबाजी लेना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस पड़ सकती है जिसके चलते गेंदबाज़ों को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल होगी जिसका फायदा बल्लेबाज़ ले सकते है।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम भारत का घरेलू मैदान है इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर भारत ने अब तक इस मैदान पर 1 ही वनडे मैच खेला है और इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा भारत ने यहां 3 टी20 मैच भी खेले हौ जिसमें से 2 जीते है व 1 टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा है.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम वनडे रिकॉर्ड
इस पिच अब तक 1 ही वनडे मैच खेला गया है जो बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से 105 रन बनाकर लिये थे।
कुल वनडे मैच - 01
पहले बल्लेबाजी - 0 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 01 मैच जीते
greenfield international stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 104 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 105 रन है।
पहली पारी औसत स्कोर - 104
दूसरी पारी औसत स्कोर - 105
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 105 /1 (India)
इस पिच पर अभी तक एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम भारत ही है. टीम इंडिया ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के 104 रनों के जवाब में 1 विकेट खोकर 14.5 ओवरों में आसानी से 105 रन बना लिये थे।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 104/10 (west indies)
जबकि इस पिच पर एक वनडे मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज है. साल 2018 में वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ खेलते हुए 31.5 ओवरों में 104 रन ही बना सकी थी और ऑल आउट हो गई थी.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
तिरुवनंतपुरम की इस पिच पर अब तक मात्र 1 ही वनडे मैच खेला गया और इस मैच भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 56 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रोहित ने इस पारी में 05 चौके व 04 छक्के जड़े थे।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर भारत बनाम वेस्टइंडीज एकमात्र वनडे मैच में भारत के रविन्द्र जडेजा ने 9.4 ओवरों में 34 रन देकर 04 विकेट चटकाए थे।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
India vs sri lanka 3rd odi match रविवार 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस दिन तिरुवनंतपुरम के मौसम की बात करें तो रविवार को ईडन गार्डन का मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई भी संभावना नही है.
मैच वाले दिन greenfield international stadium का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जाएगा. जबकि दिन न्युनतम तापमान 22 डिग्री तक गिर सकता है. लेकिन अच्छी खराब है बारिश इस मैच में कोई अड़चन नही डालेगी. और दर्शकों को एक रोमांचक मैच भी देखने को मिल सकता है।
भारत वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे मैच कितने बजे चालू होगा 2023 | india vs sri lanka 3rd odi kitne baje chalu hoga
Ind vs sl 3rd odi match एक डे-नाईट मैच होने वाला है बात करें ये मैच कब शुरू होगा तो ये वनडे मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा।
सारांश -
भारत श्रीलंका का तीसरा व आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में होने वाला है और आपको इस लेख में ind vs sl 3rd odi match pitch report in hindi 2023 की जानकारी दी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें