भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (india vs sri lanka 3rd odi man of the match) - हाल ही में भारत व श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. इस सीरीज का पहला व दूसरा वनडे मैच दोनों ही भारत ने जीते थे.
जबकि इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया और ये मैच भी भारत ने 317 रनों से जीत लिया. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना (india vs sri lanka teesra odi match man of the match kaun bana).
भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी
Ind vs sl 3rd odi match में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी बेहद ही शानदार रही. भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन ठोक डाले. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 116 रनों की शानदार पारी खेली.
जबकि नंबर 3 पर आए विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों जबरदस्त पारी खेली व नाबाद रहे. इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 42 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए राजिता व कुमारा ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा करुणारत्ने ने 1 विकेट ले पाए।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका के सामने 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही श्रीलंका टीम 22 ओवर ही खेल सकी और 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका की तरफ से नुवानीदु फरनेन्डो ने 19 रन व कासुन राजिता ने नाबाद 13 रन बनाए।
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिये. इनके अलावा मोहम्मद शमी व कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत vs श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 | ind vs sl 3rd odi man of the match kisko mila
बात करें भारत और श्रीलंका तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया. तो इस मैच में mom का खिताब भारत के विराट कोहली ( virat kohli) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में 110 गेंदों में 166 रनों नाबाद पारी खेली.
जिसकी बदौलत भारत श्रीलंका के सामने 391 रनों का बड़ा लक्ष्य रख पाए. विराट ने अपनी पारी में 13 चौके व 08 छक्के जड़े. विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें india vs sri lanka 3rd odi match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023. इस मैच में भारत के विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें