भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का टॉस कब होगा 2023 (india vs sri lanka 2nd t20 match toss kab hoga 2023) - भारत व श्रीलंका के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही. जिसका पहला मैच मुंबई में भारत ने जीता था.
जबकि दूसरा टी20 मैच आज गुरुवार पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला है. तो चलिये जानते है भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का टॉस किस टाइम होगा 2023 (ind vs sl 2nd t20 match toss kis time hoga 2023).
भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का टॉस कब होगा 2023 | india vs sri lanka 2nd t20 match toss kab hoga 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत व श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की शुरूआत हो चुकी है पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जो भारत 2 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली अब इस सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा.
बात करें ind vs sl 2nd t20 match का टॉस कितने बजे होगा तो इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार शाम 6.30 बजे होगा।
Ind vs sl 2nd t20 toss time - 6.30 P.M
भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच टॉस के आधे घंटे बाद यानी भारतीय समय अनुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा।
Ind vs sl 2nd t20 match pitch report
भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जायेगा. पुणे की ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए ज्यादा मददगार है. जबकि शुरुआत में तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते है लेकिन बाद गेंदबाजी करना और भी मुश्किल होगा क्योंकि रात के समय मैदान पर ओस पड़ सकती है.
जबकि गुरुवार के दिन मुंबई मौसम की बात करें मौसम विभाग के अनुसार मैच के समय का तापमान दिन में 27 डिग्री के आसपास का रहेगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खराब कि मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है।
वानखेड़े की इस पिच पर अब तक कुल 03 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है जिसमें 01 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 02 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. भारत ने इस पिच पर 2 मैच खेले है जिसमें से 1 जीता व 1 ही हारा है. भारत व श्रीलंका ने इस पिच 2 मैंचों में एक दूसरे का सामना किया है. और दोनों ने ही 1-1 मैच जीता है.
Ind vs sl head to head record in t20
टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक भारत व श्रीलंका के बीच 27 टी20 मैच खेले गए जिसमें से भारत ने 18 मैच जीते है जबकि श्रीलंका टीम मात्र 08 ही मैच जीत सकी है.
India vs sri lanka head to head record in t20 के अनुसार तो भारत श्रीलंका पर काफी भारी दिख रही है. लेकिन श्रीलंका टीम को हल्के में नही लिया जा सकता क्योंकि ये टीम इस बार का एशिया कप खिताब जीती है।
- कुल टी20 मैच - 27
- भारत ने जीते - 18
- श्रीलंका ने जीते - 08
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का टॉस कब होगा 2022 (ind vs sl 2nd t20 match ka toss kab hoga 2022). India vs sri lanka 2nd t20 का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें