भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का रिजल्ट 2023 (india vs sri lanka 2nd t20 match result 2023) - मौजूद समय में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही. मंगलवार को मुंबई में खेले गए पहला टी20 मैच भारत ने जीता था.
इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुरुवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का रिजल्ट 2023 (india versus sri lanka dusra t20 match ka result 2023) क्या रहा।
भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच का रिजल्ट 2023 | india versus sri lanka 2nd t20 match result
गुरुवार 05 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का दूसरा मैच मुंबई में खेला गया था. जो काफी रोमांचक भी रहा और श्रीलंका ने इस मैच में 16 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. जबकि पहला टी20 मैच मुंबई में खेला गया था जो भारत जीता था. इसे के साथ 3 मैचों की ये टी20 सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गई है. चलिये है नजर डालते है पूरे मैच की हाईलाइट पर।
टॉस जीतकर कर भारत की पहले गेंदबाज़ी
इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया भारत के पक्ष में और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
श्रीलंका का स्कोर - 206/6
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ठोक दिये. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही थी. सलामी बल्लेबाज़ पथुन निसंका व कुशल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
निसंका ने 35 गेंदो में 33 रनों की धीमी पारी खेली तो कुशल मेंडिस ने 31 गेंदो में तेज तर्रार ने 52 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने आखिरी ओवरों में 22 गेंदों में 56 रनों विस्फोटक पारी खेली और नाबाद रहे.
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ उमरान मालिक रहे जिन्होंने 3 विकेट झटके. इनके अलावा 2 विकेट अक्षर पटेल व 1 विकेट चहल ने लिया।
भारत का स्कोर - 190/10
श्रीलंका द्वारा दिये 207 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही और टीम ने 3 ओवरों में 3 विकेट खो दिये. हालाकिं सूर्यकुमार व अक्षर पटेल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने मैच में वापसी की.
लेकिन 18वें ओवर में सूर्यकुमार मधुसंका का शिकार बने और यही से टीम इंडिया फिर से मैच से बाहर हो इसके बाद अक्षर भी आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 51 रनों की व अक्षर पटेल ने 31 गेंदो में 65 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. भारत पूरे 20 ओवर खेलकर 190 रन ही बना सकी और 16 रनों के छोटे अंतर से ये मैच हार गई।
India vs sri lanka 2nd t20 man of the match 2023
बात की जाए भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका. जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया. शनाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो में 06 छक्के व 02 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन ठोके.
इसके बाद आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कप्तान दासुन शनाका के इस प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस लेख में जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच का रिजल्ट 2023 (india vs sri lanka 2nd t20 match result 2023) क्या रहा. ये मैच श्रीलंका ने 16 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें