भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (india vs sri lanka 2nd t20 man of the match) - वर्तमान समय में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 खेली जा रही है पहला मैच भारत ने 2 रनों से जीता था.
जबकि भारत वर्सेस श्रीलंका टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को पुणे में खेला गया था जो श्रीलंका ने 16 रनों से जीता. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना 2022 (india vs sri lanka 2nd t20 match man of the match kisko mila 2022).
भारत की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
Ind vs sl 2nd t20 match में जब भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज़ पथुन निसंका व कुशल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े. कुशल मेंडिस के 31 गेंदो में 52 रनों व कप्तान दासुन शनाका के 22 गेंदो में नाबाद 56 रनों की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना डाले.
श्रीलंका द्वारा दिये गए 207 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने शुरुआती 3 ओवरों में ही शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए. हालाकिं इसके बाद सूर्यकुमार यादव व अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई और कि जीत की उम्मीद को कायम रखने की कोशिश की.
सिर्यकुमार में 36 गेंदों में 51 रनों की व अक्षर पटेल ने 31 गेंदो में 65 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम का स्कोर 190 रनों तक खींच लाये. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
इस मैच में भारतीय की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए उमरान मालिक ने 3 विकेट ने विकेट हासिल किए. इनके अलावा अक्षर पटेल ने 2 विकेट व 1 विकेट चहल के खाते में आया।
भारत vs श्रीलंका दूसरा टी20 मैच मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2022 | ind vs sl 2nd t20 man of the match kisko mila
बात करें भारत और श्रीलंका दूसरा टी20 में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने श्रीलंका की इस जीत में अहम योगदान दिया. तो इस मैच में mom का खिताब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ( dasun shanaka) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया. शनाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो में 06 छक्के व 02 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन ठोके.
इसके बाद आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिसके चलते india vs sri lanka 2nd t20 match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (india vs sri Lanka 2nd t20 man of the match kisko mila 2023). इस मैच में श्रीलंका के दासुन शनाका को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें