भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 | ind vs sl 2nd odi match kaun jita

भारत-श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 (india vs sri lanka 2nd odi match kaun jita 2023) - हाल ही में खेली गई भारत श्रीलंका की टी20 भारत ने जीती थी. फिलहाल अब दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

पहला वनडे मैच गुवहाटी में खेला गया था जो भारत ने 67 रनों से जीता था जबकि दूसरा वनडे मैच गुरुवार को ईडन गार्डन में खेला गया तो चलिये जानते है भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 (india versus sri lanka dusra odi match kaun jita 2023)।

भारत बनाम श्रीलंका का दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 | india versus sri lanka 2nd odi match kaun jita

India vs sri lanka 1st odi match kaun jita 2023


टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा था जो भारत ने 4 विकेट से जीत लिया है जबकि इस सीरीज का पहला मैच भी भारत ने ही जीता था और इसी के साथ भारत ने इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. तो चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

श्रीलंका की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी
Ind vs sl 2nd odi में जब टॉस के लिए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका व भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस गिरा श्रीलंका के पक्ष में और श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया.

दूसरे वनडे में श्रीलंका का स्कोर - 215/10

India vs sri lanka 1st odi match kaun jita 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका टीम की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही. श्रीलंका पूरे 50 ओवर भी नही खेल सकी और पूरे टीम 215 रनों ही सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ नवानीदु फरनेन्डो ने 50 रनों की शानदार पारी खेली.

इनके अलावा कुशल मेंडिस 34 रन व दुनिथ वेल्लालगे ने 32 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत श्रीलंका भारत के सामने एक 216 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रख पायी.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा उमरान मलिक ने 2 विकेट व अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाए।

दूसरे वनडे में भारत का स्कोर - 219/6

India vs sri lanka 1st odi match kaun jita 2023

श्रीलंका द्वारा दिये गए 216 रनों कब साधारण से लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने ये मैच 43.2 ओवरों में 4 विकेट से जीत लिया. हालाकिं इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑडर बुरी तरह फ्लॉप रहा. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 17 रन व शुभमन गिल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली भी कुछ खास नही पर पाए और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि भारत के मध्यक्रम ने इस मैच में अच्छी भूमिका निभाई. विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 103 गेंदों में 64 रनों की धीमी व बेहद उपयोगी पारी खेली. 

इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन व श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए. जिसके चलते भारत ने 216 रनों का लक्ष्य 43.2 ही ओवरों में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

इस मैच में श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए लाहिरू कुमारा व करुणारत्ने ने 2-2 विकेट चटकाये इसके अलावा राजिता व सिल्वा ने 1-1 विकेट लिये.

Ind vs sl 2nd odi man of the match 2023

बात की जाए भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव जिन्होंने इस मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कुलदीप ने अपनी पारी में कुशल मेंडिस, असलंका व कप्तान दासुन शनाका को अपना शिकार बनाया.

कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे मैच कौन जीता 2023 ( india vs sri lanka ka 2nd odi match kaun jita 2023). इस मैच में टीम इंडिया ने 04 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें