India vs sri lanka 1st t20 match pitch report in hindi 2023 - बांग्लादेश दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच आज 03 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs sL 1st t20 match pitch report today in hindi 2023)
भारत वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच पिच रिपोर्ट 2023 | india vs sri lanka 1st t20 match pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत बनाम भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार (03 जनवरी) को मुंबई (mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede cricket stadium) में खेला जाएगा.
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम (wankhede cricket stadium) की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ों की पिच मानी जाती है इसी मैदान पर भारतीय टीम 240 रनों का स्कोर भी खड़ा कर चुकी है.
हालाकिं मुंबई की इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ेगा ओस के चलते गेंदबाज़ी करना मुश्किल हो सकता है. दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वानखेड़े भारत का घरेलू मैदान है इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें भारत को 2 में जीत मिली है. जबकि 2 मैच इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के खिलाफ मामला हारे है.
मुंबई की इस पिच पर अब तक कुल 07 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है. जिस दौरान 02 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 05 मैच जीती है.
- कुल टी20 मैच - 07
- पहले बल्लेबाजी -02 मैच जीते
- पहले गेंदबाज़ी - 05 मैच जीते
Wankhede stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 194 रन है जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत 184 रन है।
- पहली पारी औसत स्कोर - 194
- दूसरी पारी औसत स्कोर - 184
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 240/3 (India)
इस पिच पर टेस्ट हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है टीम इंडिया ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में 3 विकेट पर 240 रन बना डाले थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 173 रन ही बना सकी थी।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 172/10 (Afghanistan)
हालांकि मुम्बई की इस पिच पर एक टी20 पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम अफगानिस्तान टीम है. टी20 विश्व कप 2016 में अफगानिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के 209 रनों के जवाब में 172 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
टी20 क्रिकेट में wankhede stedium mumbai में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली है . विराट ने इस पिच 03 टी20 मैचों की 03 ही पारियां में 02 बार नाबाद रहते हुए 197 रन बनाए है. विराट ने इन 3 मेचों में 02 बार अर्धशतक जड़े है।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज़ काइल एबोट (kyle abbott) ने ली है जिन्होंने 02 टी20 मैचों की 02 पारियों में 10.04 की इकॉनमी से 05 विकेट चटकाए है।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
India vs sri lanka 1st t20 match मंगलवार 03 को खेला जाएगा. मैच वाले दिन wankhede stadium, मुंबई के मौसम की बात करें तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मुंबई में दिन में धूप खिलाड़ी रहेगी लेकिन भारत में ठंड के चलते मैच के समय मैदान पर ओस रहने के आसार है.
लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश की कोई भी संभावना नही है. दर्शकों को भारत श्रीलंका के बीच एक काफी रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मैच के दिन मुंबई का तापमान 27 से 31 डिग्री रहेगा।
भारत वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 |india vs sri lanka 1st t20 match kitne baje shuru hoga
भारत बनाम श्रीलंका के इस पहला टी20 मैच में भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे टॉस होगा व 7.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच पिच रिपोर्ट टुडे 2023 (india vs sri lanka 1st t20 match pitch report in hindi 2023) ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात को 7.00 बजे शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें