भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (india vs new zealand 3rd odi man of the match) - वर्तमान समय में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी जो अब समाप्त हो चुकी है. वनडे सीरीज सीरीज के शुरूआती दोनों मैच भारत ने पहले ही जीत लिये थे.
जबकि भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में भी भारत ने 90 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना 2023 (india vs new zealand teesra one day match man of the match kaun bana).
न्यूज़ीलैंड की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी
Ind vs nz 3rd odi match में जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व न्यूज़ीलैंड कप्तान टॉम लैथम टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस न्यूज़ीलैंड ने जीता जिसके बाद कप्तान टॉम लिथम ने पहले गेंदबाज़ का फैसला कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट कर 385 रह ठोके. भारत की तरफ दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (101) व शुभमन गिल (112) ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (54) भी अर्धशतक जड़कर गए.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ब्लेयर टिकर व जैकब डफी ने 3-3 विकेट लिये व एक विकेट ब्रेसवेल के खाते में आया.
भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड टीम डिवॉन कॉन्वेय (138) के शानदार शतक की बदौलत 41.1 ओवर खेलकर 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गए.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव व शार्दूल ठाकुर ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा 2 विकेट चहल व 1-1 विकेट पांड्या व उमरान मलिक के नाम रहे.
भारत vs न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 | ind vs nz 3rd odi man of the match kisko mila 2023
बात करें भारत और न्यूज़ीलैंड दूसरा वनडे में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया. तो इस मैच में mom का खिताब भारत के शार्दूल ठाकुर (shardul thakur) के नाम रहा. जिन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17 गेंदों 25 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 45 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.
जहां एक समय न्यूज़ीलैंड मजबूत स्थिति में दिख रही थी. शार्दूल ठाकुर ने 26 वें ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचेल व अगली ही गेंद पर कप्तान टॉम लिथम को आउट किया.
इसके बाद 28वे ओवर दूसरी ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को पैवेलियन भेजा. और न्यूजीलैंड टीम को बुरी तरह से तोड़ दिया. शार्दूल ठाकुर के इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें india vs new zealand 3rd odi match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (ind vs nz 3rd odi man of the match). इस मैच में भारत के शार्दूल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाज़ी व बल्लेबाज़ी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें