India vs new Zealand 2nd t20 - टॉस कब होगा 2023 | ind vs nz t20 toss kab hoga

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच का मैच टॉस कब होगा 2023 (india vs new Zealand 2nd t20 toss kab hoga 2023) - इन दिनों न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है जो भारत ने 3-0 से जीती थी. अब दोनों टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

India vs new Zealand 2nd t20 match toss kab hoga 2023

टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में हुआ था जो न्यूज़ीलैंड ने जीता था अब आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला जाना है. तो चलिये जानते है भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच का टॉस किस टाइम होगा 2023 (ind vs nz 2nd t20 match toss kis time hoga 2023).

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच का टॉस कब होगा 2023 | india vs new zealand 2nd t20 match toss kab hoga 2023

जैसा कि गौरतलब है न्यूज़ीलैंड टीम भारत का दौरा कर रही है जहां पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीत ली है और शुक्रवार से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. 

अब भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 27 जनवरी को लखनऊ होगा. बात करें ind vs nz 2nd t20 match का टॉस कितने बजे होगा तो इस मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे होगा।

Ind vs nz 2nd t20 toss time - 6.30 P.M

भारत-न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा t20 मैच टॉस के आधे घंटे बाद यानी भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे शुरू होगा।

Ind vs nz 2nd t20 match pitch report

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जायेगा. लखनऊ की ये पिच बल्लेबाज़ों के काफी मददगार साबित होती है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच गेंदबाज़ों को मदद करना शुरू कर देती है.

इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए और गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी के साथ मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है. इस पिच लक्ष्य का पीछा करने हुई कोई भी टीम ने जीत दर्ज नही की है.

बात करें इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कैसा है तो भारत ने अभी तक लखनऊ के इस मैदान पर 2 टी20 मैच खेले जिसमें भारत को सभी मैंचों में जीत हासिल हुई है. भारत ने इस मैदान पर श्रीलंका, व वेस्टइंडीज को 1-1 बार मात दी है।

रविवार के दिन लखनऊ के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहेगा. मैच में बारिश होने के कोई भी आसार नही है. हालांकि मौसम काफी ठंडा रहेगा।

भारत-न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट चैनल पर कई भाषाओं में देख सकते है और यदि आपको ये मैच मोबाइल पर देखना है तो आप डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर देख सकते है।

Star sports - on TV
Disney hotstar app - on mobile

Ind vs nz head to head record in t20

टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक भारत व न्यूज़ीलैंड इन दोनों के बीच कुल 23 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते है और 10 मैचों में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है. जबकि 1 मैच ऐसे भी रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला.

कुल टी20 मैच - 23
भारत ने जीते - 12
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 10
बिना परिणाम - 01

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच का टॉस कब होगा 2023 (ind vs nz 2nd t20 match toss kab hoga 2023). India vs new zealand 2nd t20 का टॉस रात 6.30 बजे होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें