India vs new Zealand 2nd t20 match pitch report in hindi 2023 - मौजूदा समय में न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली गई थी और भारत ने ये तीनों मैच जीतकर सीरीज 3-0 से जीत ली है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है.
टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में न्यूज़ीलैंड ने जीता था जबकि भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच आज रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (india vs new zealand 2nd t20 match pitch report in hindi 2023)
भारत वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | india vs new Zealand 2nd t20 match pitch report in hindi
भारत व न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज भारत के 3-0 से जीतने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टी20 रांची में खेला गया था जो न्यूज़ीलैंड ने 21 रनों से जीत लिया था. जबकि अब इस सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (atal Bihari vajpayee ekana stadium) की बात करें तो लखनऊ की ये पिच बल्लेबाज़ों के काफी अनुकूल है. ये पिच मैच के शुरुआत में बल्लेबाज़ों को काफी मदद करती है. बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना ज्यादा आसान होता है.
हालांकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है ये पिच गेंदबाजों को मदद देना शुरू कर देती है लेकिन इन दिनों भारत में ठंड है रात के समय मैदान पर ओस के चलते गेंदबाज़ी करने में मुश्किल हो सकती है.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ पर भारत का रिकॉर्ड
लखनऊ का एकाना क्रिकेट स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए कि इस पिच पर भारत का टी20 रिकॉर्ड कैसा है तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 2 टी20 मैच खेले है और दोनों ही टी20 मैच भारत जीतने में कामयाब रही है.
भारत इस पिच पर श्रीलंका, वेस्टइंडीज टीम को 1-1 टी20 मैच हराया है. इस मैदान पर अब तक कुल 5 ही टी20 मैच खेले गए है. और ये सभी मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम रही.
कुल टी20 मैच - 05
पहले बल्लेबाजी - 05 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 00 मैच जीते
लखनऊ स्टेडियम पर टी20 में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 157 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 129 रन रहा है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान रहता है।
पहली पारी औसत स्कोर - 157
दूसरी पारी औसत स्कोर - 129
एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 199/2 (India)
इस मैदान पर एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम है. भारत ने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका टीम 137/6 रनों पर सिमट गई थी.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 106/8 (west indies)
जबकि इस पिच पर एक टी20 पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज है. साल 2019 में वेस्टइंडीज टीम अफगानिस्तान के 147/7 रनों के जवाब में पूरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 106 रन ही बना सकी थी.
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
लखनऊ की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा है. जिन्होंने इस मैदान पर 2 टी20 मैंचों में एक बार नाबाद रहते हुए 155 रन बनाए है. रोहित इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक भी जड़ चुके है।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स ने ही चटकाये है. विलियम्स ने इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेले है जिस दौरान 5.91 की इकॉनमी से 8 विकेट हासिल किये है.
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
भारत व न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा इस दिन लखनऊ में काफी ठंड रहने वाली है. मैच वाले दिन ekana sports city lucknow का अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक जाएगा. जबकि मैच वाले दिन का न्युनतम तापमान 13 डिग्री तक गिर सकता है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि बारिश इस मैच वाले या उससे पहले दिनों में कोई अड़चन नही डालेगी. और दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
भारत वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 | india vs new Zealand 2nd t20 match kitne baje shuru hoga
भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी20 मैच एक नाईट मैच है जो भारतीय समय अनुसार रात को 7 बजे स्टार्ट होगा. जबकि इस मैच का टॉस शाम 6.30 होगा.
सारांश -
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत वर्सेज़ न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs nz 2nd t20 match pitch report in hindi 2023). India vs new Zealand 2nd t20 मैच 29 जनवरी रविवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें