भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच कौन से चैनल पर आएगा 2023 (india vs new Zealand 2nd t20 match kaun channel par aayega 2023) - भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रही 3 मैंचों की वनडे सीरीज में भारत ने न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है.
पहला टी20 मैच रांची में खेला जा चुका है जो न्यूज़ीलैंड ने जीता था अब इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज यानी रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (india aur new Zealand ka dusra t20 match kis channel per aaega 2023).
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच कौन चैनल पर आएगा 2023 | india vs new zealand 2nd t20 match kaun channel par aayega 2023
जैसा कि गौरतलब है हाल ही में भारत व न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई 3 मैंचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 3-0 से जीती. अब भारत व न्यूज़ीलैंड टीम एक दूसरे के खिलाफ 3 ही मैचों की टी20 सीरीज खेल रही. पहला टी20 मैच शुक्रवार को रांची में न्यूज़ीलैंड जीत चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे है. जबकि टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज रविवार 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाना है.
दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि फिलहाल न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है और दूसरे मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि भारत को सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरा टी20 मैच किसी भी हाल में जीतना होगा.
बात करें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दूसरा टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो ind vs nz t20 series 2023 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत में भारत-न्यूज़ीलैंड के सभी वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में हॉटस्टार एप (hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
Star sports - on TV
Hotstar App - mobile
भारत और न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस स्टेडियम में होगा 2023
India vs new zealand 2nd t20 मैच लखनऊ (lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (atal bihari vajpayee ekana stadium) में खेला जाएगा।
भारत vs न्यूज़ीलैंड का दूसरा टी20 मैच कितने बजे चालू होगा 2023
India vs new zealand 2nd t20 रात के समय में होगा तो इसके अनुसार ये मैच भारतीय रात को 7.00 बजे शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे होगा.
India vs new zealand Head to head record in t20
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 में हेड टू हेड पर नजर डाले तो अब एक दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी है जिसमें से भारत ने 12 मैच जीते है. जबकि न्यूज़ीलैंड को 10 ही मैंचों जीत मिली है. भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच एक बिना परिणाम रहा है.
India vs new Zealand head to head t20 record के अनुसार भारत न्यूज़ीलैंड पर काफी भारी दिख रही है और ये वनडे सीरीज में भी साफ नजर आया था.
कुल टी20 मैच - 22
भारत ने जीते - 12
न्यूज़ीलैंड ने जीते - 10
बिना परिणाम - 01
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (india vs new Zealand 2nd t20 match kis channel par aayega 2023). ये मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स व ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें