भारत-श्रीलंका पहला टी20 मैच का रिजल्ट 2023 (india vs sri lanka 1st t20 match result 2023) - वर्तमान समय में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर है जहां 3 मैचों की टी20 व 3 ही मैंचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
टी20 सीरीज की शरुआत हो चुकी है जिसका पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया चलिये जनते है भारत वर्सेस श्रीलंका पहला टी20 मैच का रिजल्ट 2023 (india versus sri lanka pahla t20 match result 2023) क्या रहा।
भारत-श्रीलंका पहला टी20 मैच का रिजल्ट 2023 | india-sri lanka 1st t20 match result
आज मंगलवार 03 जनवरी को भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया था. जो काफी रोमांचक भी रहा और भारत ने इस मैच में 02 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर साल 2023 की बेहतरीन शुरुआत की. इसी के साथ भारत ने इन 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली. चलिये है नजर डालते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Ind vs sl 1st t20 में जब टॉस के लिए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका व भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस गिरा श्रीलंका के पक्ष में और श्रीलंका की ओर स कप्तान शनाका ने पहले गेंदबाजी चुन भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
भारत का स्कोर - 162/5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो कुछ खास नही रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद उपकप्तान सूर्यकुमार भी 7 रन बनाकर चलते बने. नंबर 4 पर आये संजू सैमसन भी कुछ खास नही कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत ने 46 रनों पर ही शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए.
लेकिन आखिरी ओवरों दीपक हूडा व अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते भारत ने श्रीलंका सामने 162 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. जहां एक ओर हुडा ने 23 गेंदो में 41 रनो की विस्फोटक पारी खेली तो दूसरी ओर अक्षर पटेल ने 20 गेंदो में 31 रन बनाए और दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे. इनके अलावा ईशान किशन ने 37 रन ब पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका का स्कोर - 160/10
इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा कर रही श्रीलंका की शुरुआत भारत से भी बदतर रही. सलामी बल्लेबाज़ निसंका 1 रन व नंबर 3 पर आये धनंजय डी सिल्वा मात्र 08 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय ऐसा आ गया श्रीलंका ने 106 रनों पर ही 6 विकेट खो दिए.
इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मैच में कुछ जान फूंकी. शनाका 27 गेंदो में 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेलकर गए. इनके बाद करुणारत्ने ने मैच आखिरी गेंद तक पहुचाया. करुणारत्ने ने 16 गेंदो में नाबाद 23 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम का स्कोर 160 रनों तक तो ले आये लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. इस तरह श्रीलंका ये मैच मात्र 02 रनों के अंतर से हार गई।
India vs sri lanka 1st t20 man of the match 2023
बात की जाए भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के दीपक हूडा. इस मैच में दीपक हूडा बल्लेबाज़ी करने आये भारत ने 94 रनों पर 5 विकेट खो दिये थे. इनके बाद हूडा ने भारतीय पारी को संभाला और अक्षर पटेल के साथ आखिरी ओवरों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई जिसके वजह से भारत ने श्रीलंका के सामने 162 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
दीपक हूडा ने मुश्किल समय मे 23 गेंदो में 41 रनों की नाबाद पारी खेली इस पारी में 04 छक्के व 01 चौका शामिल था. हूडा के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत-श्रीलंका पहला टी20 मैच का रिजल्ट 2023 ( india vs sri lanka ka 1st t20 match result 2023) क्या रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने 02 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें