इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 | eng vs sa 1st odi match highlights

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (england vs south africa 1st odi match highlights 2023) - वर्तमान समय में इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

England vs south africa 1st odi match highlights 2023

Eng vs sa वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ब्लोम्फोर्टिन के मेंगउँग ओवल में खेला गया जो साउथ अफ्रीका टीम ने 27 रनों से जीत लिया है तो चलिये जानते है साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (eng vs sa 1st odi match highlights 2023) क्या रही.

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 | England vs South Africa 1st odi match highlights

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड के बीच 3 मेचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 27 जनवरी शुक्रवार को पहला वनडे ब्लोम्फोर्टिन के मेंगउँग ओवल में खेला गया. ये मैच साउथ अफ्रीका टीम ने 27 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. चलिये जानते है कैसी रही पहले वनडे मैच की हाइलाइट्स.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी
इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता और अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

साउथ अफ्रीका ने बनाये 7 विकेट 298 रन

England vs south africa 1st odi match highlights 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की बल्लेबाज़ी काफी अच्छी रही और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना डाले.

साउथ अफ्रीका की तरफ से नंबर 3 पर खेलने आये रसी वैन डूसेन ने 117 गेंदों में 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा डेविड मिलर ने 56 गेंदों में 53 रन व डिकॉक ने 37 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सैम कुरेन ने 3 विकेट लिये. इनके अलावा मोइन अली, आदिल रशीद व जोफरा आर्चर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड टीम की 27 रनों से हार

England vs south africa 1st odi match highlights 2023

साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 299 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही इंग्लैंड की शुरुआत तो बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय व डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 146 रनों की विस्फोटक साझेदारी निभाई.

इसके बाद जेसन रॉय 91 गेंदों में 113 रन व डेविड मलान 55 गेंदों में 59 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. लेकिन इनके बाद के बल्लेबाज़ कुछ खास बल्लेबाजी नही कर पाए और पूरी इंग्लैंड टीम 44.2 ओवरों में 271 रनों बनाकर ऑल आउट हो गई.

साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए एनरिक नोरचे ने 4 विकेट लिये. इनके अलावा सिसनदा मागला ने 3 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट व शम्सी ने 1 विकेट चटकाया।

England vs south africa 1st odi man of the match 2023

बात की जाए इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच में mom का खिताब किसको मिला. तो ये अवार्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ सिसंडा मगला (sisanda magala) ने जीता. sisanda magala ने इस मैच में 9 ओवरों में 46 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये.

Magala ने पहले सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को पैवेलियन भेजा इसके बाद हैरी ब्रूक को 0 के स्कोर पर आउट किया और आखिरी में मोइन अली को अपना शिकार बनाया. sisanda magala के इस शानदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच की हाईलाइट 2023 (south africa vs england 1st odi match highlights 2023) क्या रही. इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम की 27 रनों से रोमांचक जीत हुई.

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें