Barsapara cricket stadium, guwahati pitch report in hindi 2023 - भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालाकिं टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी.
जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट 2023 (barsapara cricket stadium pitch report in hindi 2023)
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट 2023 | barsapara cricket stadium pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है आज भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार (10 जनवरी) को गुवाहाटी (guwahati) के बारसपारा स्टेडियम (barsapara stadium) में खेला जाएगा.
बारसपारा स्टेडियम (barsapara stadium) की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक ज्यादा मैच नही खेले गए. गुवाहाटी के इस मैदान पर कुल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है. व एकमात्र वनडे मैच साल 2018 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया है.
अभी तक खेले गए मुकाबलों में इस पिच ने बल्लेबाज़ों को मदद की है जबकि गेंदबाज़ों को कम ही मदद मिली है. हालांकि गेंदबाज़ सही लाइन लेंथ के जरिये इस पिच से कुछ फायदा ले सकते है.
बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
गुवाहाटी की इस पिच अभी तक एक ही वनडे मैच खेला गया जो साल 2018 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए थे.
और भारत ने ये मैच 326 रन बनाकर 42 ओवरों में 2 विकेट को खोकर आसानी से जीत लिया. और ये एकमात्र वनडे मैच है जो बारसपारा स्टेडियम की पिच पर खेला गया है.
इसके अलावा guwahati cricket stadium पर 3 टी20 मैच खेले गए. इस मैदान पर पहला टी20 मैच साल 2017 में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 8 विकेट से जीता था. जबकि दूसरा टी20 मैच भारत व श्रीलंका के बीच रद्द हो गया था।
जबकि हाल ही 2022 में इस पिच पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 मैच खेला था जो भारत ने 16 रनों से जीता था. भारत ने इस पिच पर कुल 4 मैच खेले है जिसमें से 2 जीते है व 1 हारा है।
बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 326/2 (India)
इस पिच पर अभी तक एक ही वनडे मैच खेला गया है इस मैच में 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज के 322 रनों के जवाब में 326 रन बनाए थे.
बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 322/8 (west indies)
साल 2018 में भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 322 रन बनाए थे जो फिलहाल इस पिच का सबसे कम स्कोर है।
बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
वनडे क्रिकेट में barsapara stadium guwahati में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है . इस पर पर भारत बनाम वेस्टइंडीज एकमात्र वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 117 गेंदो में 152 रनों की जबरदस्त पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 15 चौके व 08 छक्के जमाये थे.
बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने ली है यूजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस वनडे में 10 ओवरों में 4.10 इकॉनमी से 03 विकेट चटकाए थे.
बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report
India vs sri lanka 1st odi match मंगलवार 10 जनवरी को खेला जाएगा. मैच वाले दिन barsapara stadium guwahati के मौसम की बात करें तो मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. गुवाहाटी में दिन में धूप खिलाड़ी रहेगी लेकिन भारत में ठंड के चलते मैच के समय मैदान पर ओस रहने के आसार है.
लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कोई भी आसार नही दिख रहे है. दर्शकों को भारत श्रीलंका के बीच एक काफी रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मंगलवार को दिन का तापमान 27 डिग्री रहेगा व रात होते होते तापमान 17 डिग्री तक गिर जाएगा।
भारत वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे मैच कब स्टार्ट है 2023 |india vs sri lanka 1st odi match kab start hai
भारत बनाम श्रीलंका के इस पहले वनडे मैच में भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1 बजे टॉस होगा व 1.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
इस लेख में आपको बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी पिच रिपोर्ट 2023 (barsapara cricket stadium guwahati pitch report) की जानकारी दी गई है. इस पिच पर मंगलवार को भारत व श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें