ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | aus w vs pak w 2nd t20 match highlights

ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs pakistan women 2nd t20 match highlights 2023) - वर्तमान समय में पाकिस्तान महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां सीरीज के बारे 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

Australia women vs pakistan women 2nd t20 match highlights 2023

Aus w vs pak w टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को होबार्ट में खेला गया जो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है तो चलिये जानते है पाकिस्तान महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (aus w vs pak w 2nd t20 match highlights 2023) क्या रही.

ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट| australia women vs pakistan women 2nd t20 match highlights

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान महिला के बीच 3 मैचों की टी20 खेली रही है. 26 जनवरी गुरुवार को होबार्ट में खेला गया दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया है. जबकि इससे पहले सिडनी में खेला गया पहला टी20 मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली. चलिये जानते है कैसी रही दूसरे टी20 मैच की हाइलाइट्स.

पाकिस्तान वीमेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी
पाकिस्तान महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे टी20 मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस पाकिस्तान ने जीता और पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

पाकिस्तान महिला ने बनाये 7 विकेट पर 96 रन

Australia women vs pakistan women 2nd t20 match highlights 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाज़ी बेहद खराब रही. टीम पूरी 20 ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 96 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की तरफ सलामी बल्लेबाज़ मुनिबा अली ने 43 गेंदों 33 रन बनाए व कप्तान बिस्माह मारूफ ने 28 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अलाना किंग ने 2 विकेट व गार्डनर-जॉनसेन ने 1-1 विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलिया महिला की 8 विकेट से जीत

Australia women vs pakistan women 2nd t20 match highlights 2023

पाकिस्तान महिला ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 97 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया महिला ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 12.4 ओवरों 2 विकेट खोकर 100 आसानी से बना लिये.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 29 गेंदों में 46 रन व दूसरे सलामी बल्लेबाज मेग लेनिंग ने 32 गेंदों में 31 रन बनाए.

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए ये दोनों ही विकेट निदा दार के नाम रहे.

Aus w vs pak w 2nd t20 man of the match 2023

बात की जाए ऑस्ट्रेलिया महिलाएं वर्जेस पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच में mom का खिताब किसको मिला. तो ये अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने जीता. मूनी ने इस मैच में 29 गेंदों 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

बेथ मूनी ने अपनी इस शानदार पारी में 6 चौके व 1 छक्का जड़ा. मूनी के इस शानदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं का दूसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (aus w vs pak w 2nd t20 match highlights 2023) क्या रही. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की 8 विकेट से बड़ी जीत हुई.

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें