ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 किस चैनल पर आ रहा है 2023 | aus w vs pak w live streaming channel in india

पाकिस्तान महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 (pak w vs aus w 2nd t20 live streaming channel in india 2023) - इन दिनों पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है.

Aus w vs pak w 2nd t20 match live streaming channel in india 2023

जबकि पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का दूसरा टी20 मैच आज यानी ब्रस्पतिवार को होबार्ट में खेला जा रहा है तो चलिये जानते है पाकिस्तान वीमेन वर्जेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 (australia women vs pakistan women 2nd t20 live streaming channel in india 2023).


ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 | aus women vs pak women 2nd t20 live streaming channel in india 2023

जैसा कि गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया महिला व पाकिस्तान महिला टीम के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज जारी जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 8 विकेट से जीता था और फ़िलहाल सीरीज सीरीज में 1-0 से आगे है.

जबकि दूसरा टी20 मैच आज 26 जनवरी को होबार्ट में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

बात करें भारत में ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग किस चैनल पर देखें तो pak w vs aus w t20 series 2023 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत में भारत-न्यूज़ीलैंड के सभी वनडे मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.

यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में हॉटस्टार एप (hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.

Star sports - on TV
Hotstar App - mobile

ऑस्ट्रेलिया वीमेन vs पाकिस्तान वीमेन का दूसरा टी20 मैच कहाँ किस स्टेडियम में हो रहा है 2023

Aus w vs pak w 2nd t20 मैच ऑस्ट्रेलिया के बेलेरिव् ओवल होबार्ट क्रिकेट स्टेडियम (bellerive oval, hobart) में खेला जा रहा है।


Aus w vs pak w head to head in t20

टी20 में पाकिस्तान महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है. और ये 12 के 12 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते है. पाकिस्तान अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टी20 मैच नही जीत सकी है.

AU's w vs pak w head to head record in t20 के अनुसार ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान पर काफी भारी दिख रही है।

कुल टी20 मैच - 12
ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 12
पाकिस्तान ने जीते - 00

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि ऑस्ट्रेलिया महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आ रहा है 2023 (aus w vs pak w 2nd t20 match live streaming channel in india 2023). ये मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स व ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें