वीवो प्रो कब्बड्डी का सेमीफाइनल मैच कब है 2022 (vivo pro kabaddi ka semi final match kab hai 2022) - वर्तमान समय में प्रो कबड्डी का 9वें सीजन खेला जा रहा है. जो अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच समाप्त हो चुके है और अब 17 दिसंबर को pkl 9 का फाइनल खेला जाएगा.
लीग स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी इन 6 टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है. इनमें से जयपुर पिंक पैंथर्स व पुनेरी पलटन सीधे ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.
मंगलवार को खेले गए पहले प्लेऑफ में बेंगलुरु बुल्स ने दिल्ली को 54-26 से मात देकर व तमिल थालाइवास ने यूपी योद्धा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. तो चलिये जानते है वीवो प्रो कबड्डी लीग 2022 के सेमीफाइनल मैच कब है (pro kabaddi league 2022 ka semi final match kab hai).
वीवो प्रो कबड्डी का सेमीफाइनल मैच कब है 2022 | vivo pro kabaddi ka semi final match kab hai 2022
जैसा कि गौरतलब है लीग स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी टॉप-6 टीमें रही थी. जिसमें से टॉप-2 टीम यानी कि जयपुर व पुनेरी पलटन सीधे सेमीफाइनल में पहुचीं थी जबकि प्लेऑफ जीतकर बेंगलुरु बुल्स व तमिल थालाइव ने सेमीफाइनल में जगह बना बना ली. इन्हें 4 टीमों के बीच आज यानी ब्रस्पतिवार को पीकेएल 9 (pkl 9) सेमीफाइनल में होंगे।
पहला सेमीफाइनल - जयपुर पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स
Pkl 9 का पहला सेमीफाइनल आज गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस बेंगलुरु बुल्स (jaipur pink panthers vs bengaluru bulls) के बीच पुणे में खेला जाएगा. जयपुर ने pkl 9 में कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से 15 मैच जीतकर 82 अंक लिए थे जबकि बेंगलुरु ने 22 मैंचों में से 13 मैच जीतकर 74 अंक लिए थे।
Jaipur pink panthers vs bengaluru bulls head to head record की बात करें तो दोनों ही टीमों में कड़ी टक्कर है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 17 मैचों में से दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते है जबकि 1 मैच टाई रहा है।
दूसरा सेमीफाइनल - पुनेरी पलटन vs तमिल थालाइवास
जबकि प्रो कबड्डी लीग 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पुनेरी पलटन वर्सेस तमिल थालाइवास (puneri paltan vs tamil thalaivas) के बीच पुणे में ही खेला जाएगा. पुनेरी पलटन ने pkl 9 में 22 में से 14 मैच जीतकर 80 अंक प्राप्त किये थे जबकि तमिल टीम ने 22 में से 10 ही मैच जीते थे और 66 अंक लिए थे.
Puneri paltan vs tamil thalaivas head to head record की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 8 ही मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच पुनेरी पलटन ने जीते है व 3 ही मैच तमिल थालाइवास ने जीते बाकी बचे 2 मैच टाई रहे है।
वीवो प्रो कबड्डी का सेमीफाइनल में कहां होगा 2022
Vivo pro kabaddi league 2022 के दोनों सेमीफाइनल मैच पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल इन्डोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।
वीवो प्रो कबड्डी लीग का सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा 2022
भारतीय समय अनुसार Vivo pro kabaddi 2022 का पहला सेमीफाइनल जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस बेंगलुरु बुल्स रात को 7.30 बजे व दूसरा सेमीफाइनल मैच पुनेरी पलटन वर्सेस तमिल थालाइवास रात 8.30 बजे शुरू होगा।
प्रो कबड्डी लीग 2022 सेमीफाइनल मैच किस चैनल पर आएगा | pro kabaddi league 2022 semi final match kis channel par aayega
बात करें भारत में प्रो कबड्डी लीग 2022 सेमीफाइनल मैच लाइव कैसे देखें तो pro kabaddi league 2022 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप pkl 9 के प्लेऑफ मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में डिज्नी हॉटस्टार ऐप (disney hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
Star sports - on TV
Disney hotstar app - on mobile
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि वीवो प्रो कबड्डी लीग 2022 का सेमीफाइनल मैच कब है (vivo pro kabaddi league 2022 ka semi final match kab hai) वीवो प्रो कबड्डी के दोनों सेमीफाइनल मैच गुरुवार के दिन खेले जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें