Vijay hazare trophy 2022 - मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला | man of the tournament kisko mila

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (vijay hazare trophy 2022 mein man of the series kisko mila 2022) - वर्तमान समय में खेला जा रहा भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के बीच खेला गया.

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से शिकस्त दी।

महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के फाइनल मैच की बात करें तो सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले महाराष्ट्र को बल्लेबाजी के लिए बुलाया महाराष्ट्र टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. महाराष्ट्र की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली।

जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने ये लक्ष्य 46.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सौराष्ट्र की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 133 रनों की नाबाद पारी खेली. और इसी के साथ सौराष्ट्र टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 का खिताब भी अपने नाम कर लिया.

तो चलिये जानते है विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 का मैन ऑफ द टूर्नामेंट किसको मिला (vijay hazare trophy 2022 ka man of the tournament kisko mila 2022) जिसने इस पूरी सीरीज के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

विजय हज़ारे ट्रॉफी मैन ऑफ द सीरीज 2022 | vijay hazare trophy 2022 man of the series 

Vijay hazare trophy 2022 man of the series kisko mila

Vijay hazare trophy 2022 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे महाराष्ट्र टीम के कप्तान व सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़. महाराष्ट्र टीम के कप्तान ऋतुराज ने इस टूर्नामेंट के 5 मैच खेले जिसकी 5 ही पारियों में 220 के जबरदस्त औसत से 660 रन बनाए. 

ऋतुराज दौरान 2 बार नाबाद रहे व इन्होंने 4 शतक जड़े. जिसमें 1 दोहरा शतक भी शामिल हैं. इसके अलावा ऋतुराज इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तमिलनाडु के नारायण जगदीसन के बाद दूसरे बल्लेबाज़ रहे।

इस लेख में आपको विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 में मैन ऑफ द सीरीज किसने जीता (vijay hazare trophy 2022 man of the series kisne jeeta ) इसकी जानकारी दी गई है. ये खिताब महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ के नाम रहा जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 660 रन बनाए ।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें