विजय हज़ारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच कौन जीता | vijay hazare trophy 2022 final kaun jita

विजय हज़ारे ट्रॉफी का फाइनल कौन जीता 2022 (vijay hazare trophy ka final kaun jita 2022) - वर्तमान समय में भारत का सबसे प्रसिद्ध घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2022 खेला जा रहा था. 

इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच महाराष्ट्र व सौराष्ट्र के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला गया तो चलिये जानते है विजय हजारे ट्रॉफी 2022 किसने जीता (vijay hazare trophy 2022 kisne jita).

विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच कौन जीता 2022 | vijay hazare trophy ka final kaun jita 2022

Vijay hazare trophy 2022 final match kaun jita

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 02 दिसंबर शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच महाराष्ट्र बनाम सौराष्ट्र (maharastra vs saurastra) के बीच खेला गया. और इस मैच में जयदेव उनादकट की टीम सौराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी और इस साल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता रही. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 फाइनल टॉस कौन जीता

इस मैच जब महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ व सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया सौराष्ट्र के पक्ष में जिसके बाद कप्तान उनादकट ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

महाराष्ट्र ने 9 विकेट पर 248 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र टीम की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही और टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए.

महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर सलामी बल्लेबाज 131 गेंदो में 108 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा कज़िम काजी ने 33 गेंदो में 37 रन व नौशाद शेख ने आखिरी ओवरों में 23 गेंदो में नाबाद 31 रन बनाए. 

सौराष्ट्र की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए चिराग जानी (chirag jani) ने 10 ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए ये चिराग की हैट्रिक विकेट थी।

सौराष्ट्र ने 5 विकेट से जीता मैच

इस मैच में महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र के सामने 248 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. सलामी बल्लेबाज हर्विक देसाई व शेल्डन जैक्सन ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी निभाई.

जहां एक ओर हर्विक ने 67 गेंदो में 50 रन बनाए तो दूसरी ओर जैकसन ने 136 गेंदो में 133 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आख़िरी ओवरों में चिराग जानी 25 गेंदो में नाबाद 30 रन बनाकर गए. जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र द्वारा दिये गए इस लक्ष्य को 46.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

महाराष्ट्र तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मुकेश चौधरी व विकी ओस्तवाल ने 2-2 विकेट और एक विकेट सत्यजीत बछाव ने 1 विकेट चटकाया।

Vijay hazare trophy 2022 final man of the match

बात की जाए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में मैन ऑफ थे मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे सौराष्ट्र टीम के सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैकसन जिन्होंने 136 गेंदो में नाबाद 133 रन बनाए.

जैकसन ने अपनी पारी में 12 चौके व 05 छक्के जड़े. जैकसन के इस प्रदर्शन ने सौराष्ट्र की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मैच कौन जीता (vijay hazare trophy 2022 ka final match kaun jita ). इस मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से मात दी।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें