यूपी योद्धा वर्सेस तमिल थलाइवाज का प्ले-ऑफ मैच कब है प्रो कबड्डी 2022 (UP yoddhas vs tamil thalaivas playoff match kab hai 2022) - वर्तमान समय में प्रो कबड्डी का 9वें सीजन खेला जा रहा है. जिसके लीग स्टेज मैच समाप्त हो चुके है और अब 17 दिसंबर को pkl 9 का फाइनल खेला जाएगा.
लीग स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी इन 6 टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है. इनमें से जयपुर पिंक पैंथर्स व पुनेरी पलटन सीधे ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.
जबकि बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी प्ले ऑफ के मैच खेले जाएंगे. दूसरा प्ले ऑफ मैच यूपी योद्धा व तमिल थलाइवाज के बीच होगा चलिये जानते है यूपी योद्धा बनाम तमिल थलाइवाज का एलिमिनेटर मैच कब है प्रो कबड्डी 2022 (UP yoddhas vs tamil thalaivas eliminator match kab hai pro kabaddi 2022).
यूपी योद्धा वर्सेस तमिल थलाइवाज प्लेऑफ मैच कब है प्रो कबड्डी 2022 | UP yoddhas vs tamil thalaivas playoff match kab hai pro kabaddi 2022
जैसा कि गौरतलब है प्रो कबड्डी लीग 9 का दूसरा प्ले ऑफ मैच यूपी योद्धा व तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. मैच 13 दिसंबर मंगलवार को पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. Pkl 9 पॉइंट टेबल में यूपी योद्धा चौथे स्थान व तमिल थलाइवाज 5वें स्थान पर रही थी।
Pkl-9 यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज का प्ले ऑफ मैच कहाँ होगा
UP yoddhas vs tamil thalaivas playoff मैच पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
Pkl-9 यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज का प्ले ऑफ कितने बजे शुरू होगा
UP yoddhas vs tamil thalaivas playoff मैच भारतीय समय अनुसार रात को 8.30 बजे शुरू होगा।
UP yoddhas vs tamil thalaivas head to head record in pro kabaddi
बात की जाए यूपी योद्धा वर्सेस तमिल थलाइवाज हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए है जिसमें से तमिल ने 05 मैच जीते है व यूपी 04 मैच जीत सकी है जबकि 03 मैच टाई रहे है. UP yoddhas vs tamil thalaivas head to head record के अनुसार दोनों ही टीमें टक्कर है. और ये मैच काफी रोमांचक हो सकता हैं।
- कुल मैच - 12
- तमिल ने जीते - 05
- यूपी ने जीते - 04
- टाई मैच - 03
यूपी योद्धा टीम प्रो कबड्डी लीग 2022 | UP Yoddhas team in pro kabaddi 2022
गुलवीर सिंह, जेम्स कमवेती, नितिन तोमर, परदीप नरवाल (कप्तान), रतन के, अमन, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार, महिपाल, रोहित तोमर और सुरेन्दर गिल,अबोजार मिघानी, बाबू मुरुगसन, जयदीप, आशू सिंह, नितेश कुमार, शुभम कुमार और सुमित,गुरदीप, नेहल देसाई, नितिन पनवार।
तमिल थलाइवाज टीम प्रो कबड्डी लीग 2022 | tamil thalaivas team in pro kabaddi 2022
पवन सहरावत (कैप्टेन), अजिंक्य पवार, सागर, मोहित, नरेंद्र, साहिल, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु सिंह, हिमांशु, आशीष, अर्पित सरोहा, अंकित, विश्वनाथ, के अभिमन्यु, हिमांशु, थानुशन लक्ष्मणमोहन और मोहम्मद आरिफ रब्बानी।
उम्मीद है इस लेख को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि यूपी योद्धा वर्सेस तमिल थलाइवाज का प्ले-ऑफ मैच कब है प्रो कबड्डी 2022 (UP yoddhas vs tamil thalaivas playoff match kab hai 2022). ये मैच मंगलवार 13 दिसंबर को पुणे में खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें