Test 2022 - सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें बाबर आजम, देखें टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 2022 (test mein sabse jyada run 2022) - साल 2022 समाप्त होने वाला है और इस साल काफी टेस्ट क्रिकेट खेला गया है जिसमें बल्लेबाज़ों ने जमकर रन भी बनाये है. फिलहाल कराची में पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड में बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

Test mein sabse jyada run 2022

पाकिस्तान की पहली पारी में कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा है इसी के साथ बाबर आजम इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है तो चलाये जानते है साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ (test cricket mein sabse jyada run banane wale top-10 ballebaz 2022).कौन है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन 2022 | test mein sabse jyada run 2022

1. बाबर आजम (पाकिस्तान)
Test mein sabse jyada run 2022

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट कराची में बाबर आजम ने शतक जड़ा इसी के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा 2022 में बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. बाबर ने अब तक साल 2022 में 9 टेस्ट मैच खेले.

बाबर आजम ने 16 टेस्ट पारियों में 75.56 की औसत से 1131 रन बनाए है. जिस दौरान इन्होंने 04 शतक व 07 अर्धशतक जड़े है. इस साल बाबर आजम का हाईएस्ट स्कोर 196 रन रहा है।

2. जो रुट (इंग्लैंड)
Test mein sabse jyada run 2022

इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ इंग्लैंड के जो रुट है. जिन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 27 पारियों में 45.81 की औसत 1098 रन बनाये.

रुट अब तक 5 शतक व 02 अर्धशतक लगा चुके है. इनका इस साल एक टेस्ट पारी में हाईएस्ट स्कोर 176 रन रहा हैं।

3. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
Test mein sabse jyada run 2022

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. जिन्होंने अब तक 11 मैचों 20 टेस्ट पारियों में 67.19 से 1080 रन बनाये है. जिस दौरान इनके बल्ले से 04 शतक व 05 अर्धशतक निकले है।

4. जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)
Test mein sabse jyada run 2022

लिस्ट में अगले खिलाड़ी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो है. जो अब तक 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 66.67 की औसत से 1061 रन बना चुके है. इनके नाम इस साल 06 शतक व 01 अर्धशतक रहा है. इस साल बेयरस्टो का हाईएस्ट स्कोर 162 रन हैं।

5. मरनस लबुशने (ऑस्ट्रेलिया)
Test mein sabse jyada run 2022

ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मारनस लबुशने साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों में शामिल है. लबुशने ने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 948 रन बनाए है.

लबुशने का इस साल बल्लेबाजी औसत 59.18 का रहा है और इन्होंने अभी तक 04 शतक व 01 अर्धशतक जड़ा है. लबुशने का इस साल का हाईएस्ट स्कोर 204 रन रहा है।

6. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कप्तान व हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स अब तक 15 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 26 पारियों में 02 शतक व 04 अर्धशतक की बदौलत 36.19 की औसत से 870 रन बना चुके है. इनका हाईएस्ट स्कोर 120 रन रहा हैं।

7. जैक क्राउली (इंग्लैंड)
लिस्ट में इंग्लैंड एक और बल्लेबाज जैक क्राउली नंबर 7 पर मौजूद है. क्राउली ने 15 मैंचों की 29 पारियों में 30.36 की औसत से 844 रन बनाए है. क्राउली ने 02 शतक व 03 शतक लगाए. इनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन हैं।

8. अब्दुल्लाह शफीक (पाकिस्तान)
नंबर पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुलाह शफीक है जिन्होंने 09 मैचो की 17 पारियों में 53.76 की औसत से 806 रन बनाए है. शफीक ने 03 शतक व 02 अर्धशतक लगाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 162 रन है।

9. लिटन दास (बांग्लादेश)
लिस्ट में अगले बल्लेबाज बांग्लादेश के लिटन दास मौजूद है जिन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों 44.15 की औसत से 800 रन बनाए है. लिटन दास ने 02 शतक व 05 अर्धशतक लगाए है. इनका हाईएस्ट स्कोर 141 रन है।

10. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
Test mein sabse jyada run 2022 बनाने वाले 10वें बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जिन्होंने अब तक 11 टेस्ट मेचों की 17 पारियों में 56.09 की औसत से 791 रन बनाए है. स्मिथ इस साल 02 शतक व 04 अर्धशतक लगा चुके है. इनका हाईएस्ट नाबाद 200 रन है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 2022 लिस्ट | most runs in test cricket 2022 list

1. बाबर आजम - 1131 रन
2. जो रुट - 1098 रन
3. उस्मान ख्वाजा - 1080 रन
4. जॉनी बेयरस्टो - 1061 रन
5. मारनस लबुशने - 948 रन
6. बेन स्टोक्स - 870 रन
7. जैक क्रवली - 844 रन
8. अब्दुल्लाह शफीक - 806 रन
9. लिटन दास - 800 रन
10. स्टीव स्मिथ - 791 रन

सारांश -

ये थे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 2022 (test cricket mein sabse jyada run banane wale top-10 ballebaz). जिसमे पाकिस्तान के बाबर आजम 1131 रनों के साथ पहले पायदान पर है।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें