Ind vs ban test - शेर-ए-बंगला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट टुडे 2022 | sher-e-bangla pitch report in hindi

Sher-e-bangla stadium dhaka pitch report in hindi 2022 - वर्तमान समय में खेली जा रही भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Sher-e-bangla stadium dhaka pitch report in hindi 2022


जबकि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच आज 22 दिसंबर गुरुवार से ढाका की शेर-ए-बंगला स्टेडियम (sher-e-bangla stadium) में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है शेर-ए-बंगला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट टुडे 2022 (Sher-e-bangla stadium pitch report today in hindi 2022)

शेर ए बंगला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट टुडे 2022 | sher-e-bangla stadium pitch report in hindi 2022

जैसा कि गौरतलब है भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर गुरुवार से मीरपुर (mirpur) के शेरे बंगला स्टेडियम (shere bangla stadium) में खेला जाएगा.

शेरे बंगला स्टेडियम (sher-e-bangla stadium) की बात करें तो ये पिच बल्लेबाज़ों की पिच मानी जाती है इसी मैदान पर श्रीलंका टीम 730 रनों का स्कोर भी खड़ा कर चुकी है.

हालाकिं ये पिच गेंदबाज़ों की भी काफी मदद कर करती है. शुरुआत में तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते जबकि तीसरे दिन के बाद स्पिन गेंदबाज कमाल दिखाते है.

Sher-e-bangla stadium पिच के टेस्ट रिकॉर्ड

ढाका की इस पिच पर खेले गए टेस्ट मैचों की रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 23 मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 12 मैच जीती है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मात्र 08 ही मैच जीत सकी है. इसके अलावा 03 मैच ड्रा रहे है।

  • कुल टेस्ट मैच - 23
  • पहले बल्लेबाजी - 12 मैच जीते
  • पहले गेंदबाज़ी - 08 मैच जीते

Shere bangla stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत 341, दूसरी पारी का औसत स्कोर 317 रन, तीसरी पारी का औसत स्कोर 232 रन है जबकि इस पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाज़ी बहुत मुश्किल है. यहां चौथी पारी का औसत स्कोर 180 रन हैं।

  • पहली पारी औसत स्कोर - 341
  • दूसरी पारी औसत स्कोर - 317
  • तीसरी पारी औसत स्कोर - 232
  • चौथी पारी औसत स्कोर - 180

Sher-e-bangla stadium, ढाका सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

इस पिच पर टेस्ट हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है श्रीलंका ने साल 2014 में बांग्लादेश की पहली पारी में 232 रनों के जवाब में 730/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

Sher-e-bangla stadium, ढाका सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

हालांकि ढाका की इस पिच पर एक टेस्ट पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बांग्लादेश ही है. साल 2021 में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एक टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम पाकिस्तान टीम के 300/4d रनों के जवाब में 87 रनों पर सिमट गई थी।

Sher-e-bangla stadium, ढाका सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

टेस्ट क्रिकेट में shere bangla stadium dhaka में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम है . रहीम ने इस पिच 22 test मैचों की 39 पारियां में 45.67 औसत 1500 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 03 शतक व 07 अर्धशतक लगाए है।

Sher-e-bangla stadium, ढाका सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के वर्तमान कप्तान साकिब अल हसन (sakib al hasan) ने ली है जिन्होंने 19 टेस्ट मैचों की 32 पारियों में 2.94 की इकॉनमी से 68 विकेट चटकाए है.

Sher-e-bangla stadium, ढाका में कैसा रहेगा मौसम | today match weather report

India vs bangladesh 2nd test match गुरुवार 22 दिसंबर से शुरू होगा व 26 दिसंबर तक खेला जाएगा. मैच वाले दिन shere bangla stadium, mirpur के मौसम की बात करें तो ये 5 दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच वाले दिन ढाका का मौसम 26-27 डिग्री तक रहेगा. हालाकिं इन दोनों सर्दी का मौसम है सुबह में मैदान पर ओस व कोहरा देखने को मिल सकता है।

भारत वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा 2022 |india vs bangladesh 2nd test match kitne baje shuru hoga

भारत बनाम बांग्लादेश के इस दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय समय अनुसार सुबह 8.30 बजे टॉस होगा व 9.00 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा शेर-ए-बंगला स्टेडियम ढाका पिच रिपोर्ट टुडे 2022 (iSher-e-bangla stadium pitch report in hindi 2022) ये मैच ढाका के शेरे बंगला स्टेडियम में सुबह को 9.00 बजे शुरू होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें