रणजी ट्रॉफी कितने ओवर का होगा है | how many overs in ranji trophy match

रणजी ट्रॉफी कितने ओवर का होता है 2022 (ranji trophy kitne over ka hota hai 2022) - मंगलवार (13 दिसंबर) से भारत का घरेलू टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने राजा रंजीत सिंह के नाम पर रखा गया है।
Ranji trophy kitne over ka hota hai | ranji trophy overs

इस टूर्नामेंट में भारतीय राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले बड़े स्टार्स खिलाड़ी अपने-अपने राज्य की टीम से खेलते नजर आने वाले है. रणजी ट्रॉफी 2022/23 की शुरुआत 13 दिसंबर से हुई है व 16 फरवरी तक खेला जाएगा।

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का पिछला सीजन मध्य प्रदेश ने अपने नाम किया था. इस सीजन मध्य प्रदेश ने फाइनल में मुंबई को 06 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया था. जबकि मुम्बई रणजी टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है जो इस खिताब को 41 बार अपने नाम कर चुकी है।

रणजी ट्रॉफी कितने ओवर का होता है 2022 | ranji trophy kitne over ka hota hai 2022

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के टेस्ट फॉरमेट के जैसा ही होता है जिसमें एक टीम एक दिन में 90 ओवर बल्लेबाज़ी करती है व इसी दौरान दूसरी टीम 90 ही ओवर गेंदबाज़ी करती है. और एक मैच 4-5 दिन का ही होता है. यानी कि रणजी ट्रॉफी 90 ओवरों का होता है।


रणजी ट्रॉफी की कितनी टीमें है 2022

हर साल की तरह इस सीजन भी विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 5 ग्रुप में बांटा गया है.


Ranji Trophy 2022-2023 Groups:

Elite A: Baroda, Bengal, Haryana, Himachal Pradesh, Nagaland, Odisha, Uttarakhand, Uttar Pradesh.

Elite B: Andhra Pradesh, Assam, Maharashtra, Mumbai, Saurashtra, Tamil Nadu, Hyderabad, Delhi.

Elite C: Kerala, Goa, Puducherry, Jharkhand, Chhattisgarh, Rajasthan, Services, Karnataka.

Elite D: Punjab, Jammu and Kashmir, Chandigarh, Madhya Pradesh, Tripura, Railways, Gujarat, Vidarbha.

Plate Group: Arunachal Pradesh, Bihar, Meghalaya, Sikkim, Manipur, Mizoram.

रणजी ट्रॉफी के मैच कहाँ पर होंगे 2022

रणजी ट्रॉफी सभी टीमें एक मैच अपने घरेलू मैदान पर व एक मैच विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी।

रणजी ट्रॉफी के मैच कितने बजे से है 2022

रणजी ट्रॉफी के मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और एक साथ कई मैच खेले जाएंगे।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि रणजी ट्रॉफी कितने ओवर का होता है (how many over in ranji trophy). इसमें आपको बताया गया है कि रणजी ट्रॉफी 2022 में कितनी टीमें है. ये टूर्नामेंट टेस्ट की तरह 90 ओवरों का खेला जाता है।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें