पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 | pak vs england 3rd test kaun jita

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england 3rd test match kaun jita 2022) - वर्तमान समय में पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी. 

Pakistan vs england 3rd test match kaun jita 2022


जिसके शुरुआती दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड 2-0 से आगे थी. इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच कराची में खेला गया. तो चलिये जानते है पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरा टेस्ट मैच मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england 3rd test match kon jeeta 2022).

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 | pakistan vs england 3rd test match kaun jita 2022

20 दिसंबर से कराची में खेला जा रहा पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ इंग्लैंड ने इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. चलिये जानते है क्या रहा पूरे मैच का हाल ।

Pakistan vs england 3rd test टॉस कौन जीता

तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम व इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया पाकिस्तान के पक्ष में और कप्तान बाबर ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

पाकिस्तान की पहली पारी - 304/10

कराची की इस पिच पर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 304 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 78 रन व अघा सलमान 56 रनों की पारी खेली. इनके अलावा अजर अली ने 45 व शान मशूद ने 30 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जैक लीच ने 4 विकेट व रेहान अहमद 02 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की पहली पारी - 354/10

जबकि पाकिस्तान के दिए 304 रनों के जवाब में इंग्लैंड टीम ने 354 रन बनाए और 50 रनों की बढ़त बना ली. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा बेन फॉक्स 64 रन व ओली पॉप ने 51 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अबरार अहमद ने 4 विकेट व नौमान अली ने भी 4 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की दूसरी पारी - 216/10

दूसरी पारी में पाकिस्तान की हालत और भी खराब रही और पूरी टीम 216 रनों पर ही सिमट है. दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर ने 54 रन व सऊद सकील 53 रन बनाए.

इंग्लैंड की तरफ दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए रेहान अहमद ने 05 विकेट व जैक लीच ने 03 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी - 170/2

दूसरी पारी के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने ये लक्ष्य 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में बेन डकेत ने नाबाद 78 रन व जेक क्राउली ने 41 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने नाबाद 35 रन बनाए.

पाकिस्तान दूसरी पारी में दोनों विकेट अबरार अहमद ने लिये।

Pakistan vs england 3rd test man of the match 2022


बात करें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के हैरी ब्रूक. ब्रूक ने इंग्लैंड की पहली पारी 8 चौके व 3 छक्के की मदद से 111 रन बनाए थे . ब्रूक के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england 3rd test match kaun jita 2022). ये मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें