पाकिस्तान vs इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कब है 2022 | pak vs eng 2nd test match kab hai

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कब है 2022 (pakistan vs england 2nd test match kab hai 2022) - वर्तमान समय में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर है जहाँ 3 मैंचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था जो इंग्लैंड ने जीता. 

अब इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. तो चलिये जानते है इंग्लैंड vs पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच कब है 2022 (england vs pakistan 2nd odi match kab hai 2022).

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कब है 2022 | pakistan vs England 2nd test match kab hai 2022

Pakistan vs england 2nd test match kab hai 2022

जैसा कि गौरतलब है पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला मैच रावलपिंडी में इंग्लैंड 74 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 09 दिसंबर शुक्रवार से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा.

Pak vs eng 2nd test - 09 dec - 13 dec 2022

पाकिस्तान vs इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट कहाँ होगा 2022

Pakistan vs england 2nd test मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Pak vs eng 2nd test venue - multan cricket stadium

पाकिस्तान vs इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेली जा रही है और दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 से शुरू होगा.
Pak vs eng 2nd test time - 10.30 AM

Pak vs eng head to head record in test

टेस्ट में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 86 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 26 मैच इंग्लैंड ने जीते है व 21 मैच पाकिस्तान जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 39 मैच ड्रा रहे है.

Test में pakistan vs england head to head record के अनुसार इंग्लैंड पाकिस्तान पर थोड़ी भारी दिख रही है।

  • कुल टेस्ट मैच - 86
  • इंगलैंड ने जीते - 26
  • पाकिस्तान ने जीते - 21
  • ड्रा मैच - 39

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा को पाकिस्तान और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच कब है 2022 (Pakistan vs England 2nd test match kab hai 2022). ये टेस्ट मैच 09 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला है।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें