इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच की हाइलाइट्स 2022 (pakistan vs england 2nd test match highlights 2022) - पाकिस्तान vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुल्तान में खेला जा रहा था जो इंग्लैंड ने जीत लिया है
तो चलिये जानते है पाकिस्तान और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 (pakistan vs england 2nd test highlights 2022). क्या रही।
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच की हाईलाइट 2022 | pakistan vs england 2nd test match highlights 2022
09 दिसंबर से मुलतान में खेला जा रहा पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच भी 74 रनों से जीता था और इसी के साथ इंग्लैंड इस में सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है. तो चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
Pakistan vs england 2nd test टॉस कौन जीता
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और कप्तान बेन स्टोक्स कमिन्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
इंग्लैंड की पहली पारी - 281/10
मुलतान की ये पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार साबित रही पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड पहली पारी में मात्र 281 रनों पर ही सिमट है. इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डुकेट ने 63 रन व ओली पॉप ने 60 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अबरार अहमद ने 7 विकेट व जाहिद महमूद ने 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की पहली पारी - 202/10
पाकिस्तान की हालत तो इंग्लैंड से भी खराब रही इंग्लैंड 281 रनों के जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम मात्र 202 रनों पर ही ढेर हो गई. हालाकिं पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 75 रन व सौद सकील ने 63 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी पाकिस्तान बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाया।
इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जैक लीच ने 4 विकेट व जो रुट - मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी - 275/10
दूसरी पारी में 79 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम 275 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में इंगलैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा बेन डुकेट ने भी शानदार 79 रन बनाए. और पाकिस्तान के सामने 355 रनों का लक्ष्य रखा।
पाकिस्तान की तरफ दूसरी पारी में अबरार अहमद ने 4 विकेट व जाहिद महमूद ने 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की दूसरी पारी - 328/10
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 354 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब पूरी पाकिस्तान 328 रन ही बना सके. और ये मैच पाकिस्तान 26 रनों से हार गई. हालाकिं पाकिस्तान की तरफ से दूसरी सौद सकील ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा इमाम उल हक ने 60 रन व अब्दुलाह शफीक ने 45 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड दूसरी पारी में मार्क वुड ने 4 विकेट व जेम्स एंडरसन - रोबिनसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
Pakistan vs england 2nd test man of the match 2022
बात करें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के हेनरी ब्रूक. ब्रूक ने पहले पारी में मात्र 09 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली. ब्रूक के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच परिणाम 2022 (Pakistan vs england 2nd test match result 2022). ये मैच इंग्लैंड ने 26 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें