इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान का पहला टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (pakistan vs england 1st test match kaun jita 2022) - इन दिनों पाकिस्तान व इंग्लैंड के 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
इस सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर 01 दिसंबर को शुरू हुआ था जो अब समाप्त हो चला है चलिये जानते है पाकिस्तान-इंग्लैंड का पहला टेस्ट कौन जीता 2022 (pakistan vs england 1st test kaun jita 2022).
पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कौन जीता 2022 | pakistan vs england 1st test match kaun jita 2022
01 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत लिया है. और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. तो चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल.
Pak vs eng 1st test टॉस कौन जीता
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स व पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया इंग्लैंड के पक्ष में और कप्तान बेन स्टोक्स कमिन्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
इंग्लैंड की पहली पारी - 657/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 ठोक डाले जिसमें 500 से ज्यादा रन तो इंग्लैंड में मैच के पहले ही दिन बना डाले थे. पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से 4 बल्लेबाज़ों जेक क्राउली (122), बेन डककेट (107), ओली पॉप (108), हेनरी ब्रूक (153) शतक जड़े।
पाकिस्तान की पहली पारी - 579/10
इंग्लैंड द्वारा दिये गए 657 रनों के जवाब में पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में 579 रन बना डाले. पाकिस्तान की तरफ से भी पहली 3 बल्लेबाज़ों अब्दुल्लाह शफीक (114), इमाम उल हक (121) व कप्तान बाबर आजम (136) ने जड़े।
इंग्लैंड की दूसरी पारी - 264/7d
दूसरी पारी में 78 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में हेनरी ब्रूक ने 87 रन व जो रुट 73 रनों पारी खेली. और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य रखा.
पाकिस्तान की दूसरी पारी - 268/10
इंग्लैंड द्वारा दिये गए 342 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान दूसरी पारी में भी 268 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. और इस मैच को इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों कें बड़े अंतर से हार गई. पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सऊद सकील 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली इनके अलावा इमाम उल हक 48 रन बनाए।
Pak vs eng 1st test man of the match 2022
बात करें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे इंग्लैंड के ओली रोबिनसन. जिन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 37 रन व 1 विकेट लिया.
इसके अलावा दूसरी पारी इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. रोबिनसन के इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (Pakistan vs england 1st test match kaun jita 2022). ये मैच इंग्लैंड ने 74 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें