कल के मैच का हाईलाइट भारत बनाम बांग्लादेश 2022 (kal ke match ka highlights india vs bangladesh 2022) - भारत व बांग्लादेश के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है.
इस सीरीज का पहला मैच रविवार को ढाका में खेला गया था. चलिये जानते है कल के मैच का हाईलाइट भारत-बांग्लादेश 2022 (kal ke match ka highlights ind vs ban 2022) क्या रही।
कल के मैच का हाईलाइट भारत बनाम बंगलादेश 2022 | kal ke match ka highlight india vs bangladesh 2022
कल भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के पहला मैच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया इस मैच में बांग्लादेश ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. और इसी के साथ वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. चलिये जानते है कैसा रहा कल के मैच की हाईलाइट क्या रही।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया
इस मैच बांग्लादेश ने टॉस जीता और कप्तान लिटन दास ने पहले गेंदबाज़ी चुनकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
भारतीय टीम 186 रनों पर ढेर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिया. पूरी भारतीय टीम मात्र 186 रनों पर ही सिमट गया.
भारत की तरफ से केएल राहुल 70 गेंदो में 73 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा पार नही कर पाया.
बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए साकिब अल हसन ने 5 विकेट, इबादत हुसैन ने 4 विकेट व 1 विकेट मेहँदी हसन ने अपने नाम किया।
बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता मैच
भारत द्वारा दिये गए 187 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज नज़बूल शान्तो पहली गेंद की पहली गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बंगलादेश ने 95 रनों पर अपने शीर्ष 4 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए.
एक समय ऐसा आया जब बांग्लादेश 136 रनों पर 9 विकेट खो दिए. और पूरी तरह मैच भारत के पक्ष में लग रहा था. अब क्रीज पर थी बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी मेहंदी हसन व मुफ्तिज़ूर रहमान. और बांग्लादेशी इस जोड़ी ने कमाल कर दिखाया. हसन व रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 51 रनों साझेदारी निभाई और इस मैच में 1 विकेट रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, कुलदीप सेन व वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाए।
Kal ke match ka man of the match ind vs ban 2022
भारत बनाम बांग्लादेश के पहले मैच के हीरो रहे बंगलादेश के हरफनमौला खिलाड़ी मेहंदी हसन. जिन्होंने इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट चटकाया.
इसके बाद बल्लेबाज़ करते हुए 39 गेंदो में नाबाद 38 रनों की बेहद उपयोगी पारी खेली. हसन ने आखिरी विकेट के लिए मुफ्तिज़ूर रहमान के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हसन के इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि कल के मैच का हाईलाइट भारत vs बांग्लादेश (kal ke match ka highlights ind vs ban 2022) क्या रहा. इस मैच में बांग्लादेश टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें