जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस पुनेरी पलटन का फाइनल मैच कौन जीता पीकेएल 9 (Jaipur pink panthers vs puneri paltan final match kaun jita pkl 9) - प्रो कबड्डी 2022 के लीग स्टेज मैच के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, पुनेरी पलटन, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी इन 6 टीमों ने प्ले ऑफ में जगह बनाई है. इनमें से जयपुर पिंक पैंथर्स व पुनेरी पलटन सीधे ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है.
जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस बेंगलुरु बुल्स को पहले सेमीफाइनल में जयपुर ने बेंगलुरु को हराया तो पुनेरी पलटन बनाम तमिल थालाइवास के दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन ने तमिल को मात दी अब PKL 9 का फाइनल मैच जयपुर व पुनेरी के बीच शनिवार को खेला गया. तो चलिये जानते है वीवो प्रो कबड्डी 2022 का फाइनल मैच कौन जीता (vivo pro kabaddi 2022 final match kaun jita).
जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस पुनेरी पलटन का फाइनल मैच कौन जीता पीकेएल 9 | Jaipur pink panthers vs puneri paltan final match kaun jita pkl 9
जैसा कि गौरतलब है प्रो कबड्डी इस सीजन का फाइनल मैच जयपुर पिंक पैंथर्स व पुनेरी पलटन के बीच मुंबई में शनिवार को खेला गया. इस मैच में जयपुर ने 33-29 से जीत दर्ज की और दूसरी बार प्रो कबड्डी विजेता बनी. जबकि पहली बार फाइनल में पहुचने वाली पुनेरी पलटन का चैंपियनशिप बनाने का सपना टूट गया. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
pkl-9 में कैसा रहा दोनों टीमों का सफर
बात करें प्रो कबड्डी लीग 2022 में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा तो जयपुर 22 में से 15 मैच जीतकर 82 अंकों के साथ टॉप पर रही और प्लेऑफ न खेलकर सीधे सेमीफाइनल में पहुचीं. जबकि पुनेरी पलटन ने 22 में से 14 मैच जीते और 80 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. पुनेरी पलटन को भी सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली थी. जबकि सेमीफाइनल जयपुर ने बेंगलुरु को व पुनेरी पलटन ने यूपी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रोमांचक हुई मैच की शुरुआत
शुरुआत में तो मैच काफी रोमांचक रहा और 10 मिनट तक दोनों टीमों में बराबरी का मुकाबला रहा. जयपुर में अजित कुमार ने मैच में कुछ तेजी लाई और मल्टी पॉइंट हासिल किये. हाफ टाइम होने के बाद जयपुर 14-12 से आगे हो गई थी. पहले हाफ में दोनों ही टीमों का डिफेंस अच्छा रहा. पुनेरी ने 7 टेकल पॉइंट्स तो जयपुर ने 6 टेकल पॉइंट हासिल किए. लेकिन रेडिंग में जयपुर पुनेरी से आगे थी. पहले हाफ में जहां जयपुर ने 7 रेड अंक लिए तो पुनेरी मात्र 3 ही रेडिंग अंक ले सकी थी।
दूसरे हाफ में भी जयपुर का शानदार प्रदर्शन जारी
दूसरे हाफ शुरू हुआ और शुरूआत में ही पुनेरी पलटन ऑल आउट हो गई. इसके साथ जयपुर की बढ़त 5 पॉइंट हो गई हालाकिं इसके बाद पुनेरी आकाश सिंदे ने 2 रेड अंक लेकर अंतर को थोड़ा कम किया. जयपुर व पुनेरी दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. अब 4 मिनट से भी कम समय रह गया था.
जयपुर ने 7 अंक की बढ़त बना रखी थी और पुनेरी 2 ही खिलाड़ी बाकी थे. इसके बाद पुनेरी ने सुपर टेकल के साथ 2 अंक लिए और अब जयपुर के अंकों की बढ़त 5 रह गई. इसके बाद पुनेरी ने फिर से 2 रेड पॉइंट लिये और अब जयपुर की बढ़त 3 अंक रह गई. 40 सेकंड का समय बाकी था और जयपुर ने इस बढ़त को बनाये रखा. इसी के साथ जयपुर ने ये मैच जीत लिया।
जयपुर की ओर से अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार व अजित कुमार ने 6-6 अंक प्राप्त किये तो पुनेरी पलटन की ओर से आदित्य सिंदे ने 5 अंक व आकाश सिंदे ने 4 अंक हासिल किए।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि जयपुर बनाम पुनेरी पलटन का फाइनल मैच कौन जीता पीकेएल 9 (Jaipur vs puneri paltan final match kaun jita pkl 9) वीवो प्रो कबड्डी का फाइनल मैच पुनेरी पलटन के खिलाफ जयपुर ने 33-29 से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें