भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला चौथा टी20 मैच कब है 2022 | ind w vs aus w 4th t20 kab hai

भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का चौथा टी20 मैच कब है 2022 (india women vs australia women 4th t20 match kab hai) - मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहाँ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज जिसके अब तक 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें से 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते व एक भारत ने जीता है तो चलिये जानते है अब india women vs australia women ka 4th t20 match kab hai 2022).

भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का चौथा टी20 मैच कब है 2022 | india women versus australia women ka 4th t20 match kab hai 2022

India women vs australia women 4th t20 match kab hai 2022

जैसा कि गौरतलब है भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में जीत जबकि दूसरी मैच भारत ने जीता. जबकि बुधवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बना ली है.

बात करें अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच कब होगा तो अब भारत व ऑस्ट्रेलिया 17 दिसंबर शनिवार को आमने सामने होंगी ये टी20 सीरीज का चौथा मैच होगा जो नवी मुंबई में ही खेला जाएगा।

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला का चौथा टी20 मैच कहाँ होगा 2022

India women vs australia women 4th t20 match नवी मुम्बई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ind w vs aus w chotha t20 match kitne se shuru hoga 2022

इंडिया महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का ये टी20 मैच मुम्बई में भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे शुरू होगा।

Ind w vs aus w head to head record in t20

टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 20 मैच जीते है जबकि बांग्लादेश मात्र 07 ही मैच सकी है.

India women vs australia women head to head record in t20 के अनुसार तो australia भारत पर काफी भारी दिख रही है.

  • कुल टी20 मैच - 28
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 20
  • भारत ने जीते - 07

Ind-w team against aus w (t20) | ऑस्ट्रेलिया महिला के खिलाफ इंडिया वीमेन टीम

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, रिचा घोष और हरलीन देओल।

Aus w team for india tour 2022 (t20) | भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

एलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रीस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड।

सारांश -
इस लेख में आपको भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का चौथा टी20 मैच कब है इसकी जानकारी दी गई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर बुधवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें