भारत महिलाएं वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा टी20 मैच हाईलाइट 2022 (india women vs australia women 3rd t20 match हाइलाइट्स 2022) - भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसके 3 मैच खेले जा चुके है.
इस सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को नवी मुम्बई में खेला गया. जो ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो चलिये जानते है भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट (ind w vs aus w 3rd t20 match highlights) क्या रही।
भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2022 | india w vs australia w 3rd t20 match highlights 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा एक मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. चलिये जानते जानते कैसा रहा पूरे मैच की हाइलाइट्स क्या रही।
Australia women बनाम india women टॉस कौन जीता 2022
इस मैच में टॉस के लिए भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर व ऑस्ट्रेलिया महिला की कप्तान एलिसा हैली मैदान पर आए तो टॉस आया भारत के पक्ष में और भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.
- टॉस जीता - भारत
- पहले बल्लेबाज़ी - ऑस्ट्रेलिया
- पहले गेंदबाज़ी - भारत
ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 8 विकेट 187 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला की बल्लेबाज़ी अच्छी रही. हालाकिं कप्तान हैली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गई इसके बाद नंबर 3 पर आई तहलिया मैक्ग्रा भी 1 ही रन बनाकर लौट गई. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया महिला ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना दिये.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आई ऐलिस पेरी ने 47 गेंदो में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने 18 गेंदो में 41 रन व मूनी ने 22 गेंदो में 30 रन बनाए।
भारत महिला की 21 रनों से हार
ऑस्ट्रेलिया टीम के 173 रनों के मजबूत लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी भी कुछ खास नही रही. टीम इंडिया ने भी निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन ही बनाये और इस दौरान भारत ने 7 विकेट भी खो दिए.
इस मैच में भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 41 गेंदो में 52 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 27 गेंदो में 37 रन व दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदो में नाबाद 27 रन बनाए. लेकिन ये जीत के लिए पर्याप्त नही थे और इस तरह भारत को इस मैच में 21 रनों से हार मिली।
Ind w vs aus w 3rd t20 man of the match 2022
बात की जाए भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरे टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो मैच ये खिताब ऑस्ट्रेलिया की ऐलिस पेरी (ellyse perry) जिन्होंने 47 गेंदों 9 चौके व 3 छक्कों की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 172 रनों का स्कोर खड़ा कर पायी. पेरी के इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन का तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2022 (india women vs australia women 2nd t20 match highlights) क्या रही. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें