भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा (india women vs australia women 2nd t20 match kis channel par aayega 2022) - मौजूदा समय में जहां एक ओर भारतीय पुरुष टीम बंगलादेश दौरे पर है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत के दौरे पर आ चुकी है. शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.
जबकि आज शनिवार 11 दिसंबर को भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (india women banam australia women 2nd t20 match kis channel per aaega 2022).
भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 | india women vs australia women 2nd t20 match kis channel par aayega 2022
जैसा कि गौरतलब है आज रविवार (11 दिसंबर) को इंडिया वीमेन व ऑस्ट्रेलिया वीमेन के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 7.00 बजे से खेला जाएगा.
ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली क्योंकि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए ये सीरीज दोनों ही टीमों की तैयारी मानी जा रही है।
बात करें इंडिया वीमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वीमेन टी20 मैच लाइव कैसे देखें तो ind-w vs aus-w t20 series 2022 live broadcast के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप भारत में ऑस्ट्रेलिया-भारत महिला के सभी टी20 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star Sports) चैनल पर देख सकते है.
यदि आपको ये मैच अपने मोबाइल फोन पर देखना है तो आपके फ़ोन में डिज्नी हॉटस्टार एप (disney hotstar app) की एप्लीकेशन होना जरूरी है. जिसका आप सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच आसानी से अपने मोबाइल में देख सकते है.
Star sports - on TV
Disney hotstar App - mobile
इंडिया वीमेन और ऑस्ट्रेलिया वीमेन का दूसरा टी20 कहाँ होगा 2022
Ind-w vs aus-w 1st t20 मैच मुंबई (mumbai) के डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम (D Y Patil cricket stedium) स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Ind-w vs aus-w head to head record in t20
टी20 में इंडिया महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैच जीते है जबकि भारत 06 ही मैच जीत सकी है. इसके अलावा 01 टी20 मैच बिना रिजल्ट रहे है।
टी20 में india women vs australia women head to head record के अनुसार ऑस्ट्रेलिया भारत पर काफी भारी दिख रही है।
- कुल टी20 मैच - 26
- ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 19
- भारत ने जीते - 06
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन का दूसरा टी20 मैच किस चैनल पर आएगा 2022 (ind-w vs aus-w 2nd t20 match kis channel par aayega 2022) . ये मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स व ऑनलाइन सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें