India vs bangladesh test - मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 | man of the series kaun bana

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट में मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला 2022 (india-bangladesh test man of the series kisko mila 2022) - भारत व बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. जिसका पहला मैच भारत ने चटटोग्राम में भारत ने 188 रनों से जीता था.

India vs bangladesh test man of the series kisko mila 2022

जबकि इस टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जा रहा तो भारत ने रविवार 25 दिसंबर को 3 विकेट से जीत लिया. दूसरे टेस्ट की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया.

बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर 87 रनों की लीड ले ली. पहली पारी में ऋषभ पंत ने 93 रन व श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए.

भारत की 87 रनों की बढ़त का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में भी मात्र 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. और भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. और भारत ने ये मैच अश्विन व श्रेयस अय्यर की 71 रनों की साझेदारी की बदौलत 3 विकेट से आसानी से जीत लिया.

दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब आर अश्विन के नाम रहा. जिन्होंने पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट इसके बाद दूसरी पारी में भी 2 विकेट चटकाए और इसके अलावा भारत के मुश्किल समय में नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली. चलिये जानते है भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना 2022 (india vs bangladesh test man of the series kaun bana 2022).

भारत वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज किसको मिला | india vs bangladesh test man of the series kisko mila 2022

India vs bangladesh test man of the series kisko mila 2022

भारत ने इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. बात की जाए इस पूरी टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज कौन बना जिसने इस पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. तो ये खिताब रहा भारतीय टीम के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के नाम. पुजारा भले ही दूसरे टेस्ट में फेल रहे हो लेकिन पहले टेस्ट में पुजारा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

चटटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में 90 रन व दूसरी पारी में 102 रनों की नाबाद पारी खेली. पुजारा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पुजारा ने इस 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 74.00 की औसत से 222 रन बनाए।

उम्मीद इस लेख को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में मैन ऑफ टूर्नामेंट कौन बना (india vs bangladesh test man of the tournament kaun bana 2022). इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज भारत के चेतेश्वर पुजारा ने रहे।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें