वनडे कैसा है india vs bangladesh head to head record, देखें कौनसी टीम है भारी

India vs Bangladesh head to head record in odi - हाल ही भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसमें भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

India vs bangladesh head to head record in odi

न्यूज़ीलैंड के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है. तो चलिए जानते है भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड (india vs bangladesh head to head) जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए अब वनडे मैचों में कौनसी टीम है किसपर भारी।

India vs bangladesh head to head record (odi) | भारत वर्सेस बांग्लादेश वनडे रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 04 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा. और दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए. 

India vs bangladesh head to head record in odi

जिसने से भारत 30 मैच जीतने में कामयाब रही है जबकि बांग्लादेश टीम अब तक मात्र 5 ही मैच जीत पायी है. जबकि एक मैच ऐसा भी रहा है जिसका कोई परिणाम नही निकला।

  • कुल मैच - 36
  • भारत ने जीते - 30
  • बांग्लादेश ने जीते - 05

India Vs bangladesh - सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा रन - विराट कोहली (680)
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले वनडे मैचों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है जिन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कुल 12 वनडे मैच खेले है जिसकी 12 पारियों में 75.71 की औसत से 680 रन बनाए है जिसमे 3 शतक व 3 ही अर्धशतक शामिल है।

India Vs bangladesh - हाईएस्ट स्कोर

हाईएस्ट स्कोर - वीरेंद्र सहवाग (175)
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने साल 2011 में मीरपुर के मैदान पर 140 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमे सहवाग ने 14 चौके व 05 छक्के जड़े थे।

India Vs bangladesh - एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन - विराट कोहली (193)
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली गई एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी पूर्व कप्तान विराट कोहली के ही नाम है. विराट ने साल 2009 में ट्री सीरीज के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में 1 शतक व 1 अर्धशतक समेत 193 रन बनाए थे. जिस दौरान ये एक बार नाबाद भी रहे.

India Vs bangladesh - सबसे ज्यादा अर्धशतक 

सबसे ज्यादा फिफ्टी - साकिब अल हसन (08)
भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के पूर्व कप्तान साकिब अल हसन के नाम है साकिब ने अब तक भारत के खिलाफ खेले गए 18 मैचों में 591 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 8 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

India Vs bangladesh - सबसे ज्यादा विकेट

सबसे ज्यादा विकेट - मशरेफ मुर्तजा (23 विकेट)
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के मशरेफ मुर्तजा ने हासिल किए. मुर्तजा ने 20 मैचों में 5.09 की इकॉनमी से रन देते हुए 23 विकेट चटकाए है।

सारांश -

India vs bangladesh head to head in odi की बात की जाए तो अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार वनडे क्रिकेट में भारत बांग्लादेश पर काफी भारी दिख रही अब तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमें भारत की 30 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि बांग्लादेश मात्र 5 ही मुकाबले जीती है।








Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें