भारत वर्सेस बांग्लादेश का तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2022 (india vs bangladesh ka 3rd odi match kitne baje se hai 2022) - भारत व बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. जिसका पहला व दूसरा मैच बांग्लादेश ने जीता.
अब इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर शनिवार को चटगांव में खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत-बांग्लादेश का तीसरा वनडे मैच कब चालू होगा 2022 (india-bangladesh 3rd one day match kab chalu hoga 2022)
इंडिया वर्सेस बंगलादेश का तीसरा वनडे मैच कहाँ होगा 2022
India vs bangladesh 3rd odi मैच चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेला जाएगा.
India aur bangladesh ka 3rd odi match kitne baje se hai 2022
जैसा कि गौरतलब है भारत व बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है रविवार को खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश ने 1 विकेट रोमांचक हासिल की जबकि बुधवार ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश ने 5 रनों से रोमांचक जीत हासिल की.
अब तीसरा मैच शनिवार से चटगांव में खेला जाएगा बात करें ये इंडिया बांग्लादेश का तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
India vs bangladesh head to head record in odi
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इंडिया व बांग्लादेश के बीच अब तक 38 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से भारत ने 30 मैच जीते है व बांग्लादेश टीम 07 ही मैच जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 01 मैच बिना परिणाम रहा है. India vs bangladesh head to head record in odi के अनुसार भारत बांग्लादेश पर काफी भारी दिख रही हैं।
- कुल वनडे मैच - 38
- भारत ने जीते - 30
- बांग्लादेश ने जीते - 07
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत vs बांग्लादेश का तीसरा वनडे मैच कितने बजे से है 2022 (india vs bangladesh teesra odi match kitne baje se hai 2022). भारत बनाम बांग्लादेश का तीसरा वनडे भारतीय समय अनुसार सुबह 11.30 बजे से शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें