भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (india vs bangladesh 2nd test match kaun jita 2022) - वर्तमान समय मे टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर थी जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से हार गया था.
लेकिन टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत शानदार की और चटटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में 188 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. जबकि इस टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच ढाका में 22 दिसंबर से खेला जा रहा था तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस बंगलादेश दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता (india-bangladesh dusra test match kon jeeta 2022).
भारत-बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 | india vs bangladesh 2nd test match kaun jita 2022
जैसा कि गौरतलब है 22 दिसंबर से ढाका में जारी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 25 दिसंबर चौथे दिन भारत ने 3 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ ने इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल।
भारत vs बंगलादेश दूसरा टेस्ट टॉस कौन जीता 2022
India vs bangladesh 2nd test में टॉस के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल व बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया बांग्लादेश के पक्ष में जिसके बाद कप्तान साकिब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बांग्लादेश का स्कोर (पहली पारी) - 227/10
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी कुछ खास नही रही और पूरी टीम 227 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोमिनुल हक ने 84 रन बनाए. इनके अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 26 रन बनाए.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए उमेश यादव व आर अश्विन ने 4-4 विकेट चटकाए. इनके अलावा 2 विकेट जयदेव उनादकट में हासिल किए।
भारत का स्कोर (पहली पारी) - 314/10
बांग्लादेश द्वारा दिये गए 227 रनों के साधारण से स्कोर का पीछा कर रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी ज्यादा अच्छी नही रही. भारतीय टीम ने पहली पारी में ऋषभ पंत के 93 रन व श्रेयस अय्यर के 87 रनों की बदौलत 314 रन बनाए. हालाकिं दोनों की बल्लेबाज़ शतक लगाने से चूक गए।
बांग्लादेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए कप्तान साकिब व तैजुल इस्लाम 4-4 विकेट चटकाए. इनके अलावा तस्कीन अहमद-मेहदी हसन ने 1-1 विकेट लिए।
बांग्लादेश का स्कोर (दूसरी पारी) - 231/10
भारत ने पहली पारी में 87 रनों की बढ़त बना ली. जिसके बाद बांगलादेश ने खेलना शुरू किया. और बांग्लादेश दूसरी पारी में भी मात्र 231 रन ही बना सकी. बांग्लादेश ने भारत के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास 73 रन व नरुल हसन ने 51 रनों की उपयोगी पारी खेली.
दूसरी पारी में भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अक्षर पटेल ने 3 विकेट व सिराज-अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा उमेश यादव - उनादकट के हिस्से में 1-1 विकेट आया।
भारत ने 3 विकेट से जीता मैच - 145/7
बांग्लादेश ने भारत के सामने 145 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा और लग रहा था भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा. लेकिन भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही. भारत मात्र 3 रन पर केएल राहुल का विकेट खो दिया इसके बाद मात्र 12 रनों पर पुजारा भी आउट हो गए. एक समय ऐसा भी आ गया जब भारत ने 74 रनों पर 7 विकेट खो दिए.
लेकिन इस बाद मैदान पर श्रेयस अय्यर व अश्विन की जोड़ी जिन्होंने 8वें के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई. जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 3 विकेट से जीत लिया. इस साझेदारी में अश्विन ने 42 रन व श्रेयस अय्यर ने 29 रनों का योगदान दिया और नाबाद रहे.
बांग्लादेश की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए मेहंदी हसन ने 5 विकेट व साकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
भारत vs बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैन ऑफ द मैच कौन बन
बात की करें india vs bangladesh 2nd test match में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravi ashwin) जिन्होंने पहली पारी में 4 विकेट व दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा भारत की दूसरी पारी में मुश्किल समय पर नाबाद 42 रन बनाए.
रवि अश्विन के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है इस लेख में आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच कौन जीता 2022 (india vs bangladesh 2nd test match kaun jita 2022). इस मैच में भारत ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें