भारत वर्सेस बंगलादेश दूसरा वनडे मैच हाईलाइट 2022 (india vs bangladesh 2nd odi match highlights 2022) - भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. जिसका पहला मैच बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता था.
जबकि भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को ढाका में खेला गया तो चलिये जानते है भारत vs बांग्लादेश दूसरा वनडे मैच हाईलाइट 2022 (india vs bangladesh 2nd odi match हाइलाइट्स 2022). क्या रही
भारत वर्सेस बांग्लादेश दूसरा वनडे मैच की हाईलाइट 2022 | india vs Bangladesh 2nd odi match highlights 2022
जैसा कि गौरतलब है बुधवार (07 दिसंबर) को भारत व बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेरे बंगला स्टेडियम में खेला गया इस मैच में बांग्लादेश टीम ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. जबकि बांग्लादेश पहला मैच भी जीत चुकी थी. इसी के साथ भारत ने इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली. तो चलिये जानते है कैसी रही पूरे मैच की हाईलाइट।
India vs bangladesh 2nd odi का टॉस कौन जीता 2022
इस मैच जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा व बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस आया बांग्लादेश के पक्ष में जिसके बाद कप्तान लिटन दास ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 271 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने मात्र 69 रनों पर शीर्ष 6 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए. इसके बाद मैदान पर आई महमदुल्लाह व मेहंदी हसन की जोड़ी. और दोनों के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई.
जहां एक ओर महमदुल्लाह ने 77 रनों की शानदार पारी खेली तो दूसरी ओर मेहंदी हसन ने 83 गेंदो में नाबाद शतक जड़ा. एक समय लग रहा था बांग्लादेश 200 रनों का भी आंकड़ा पार नही कर पायेगी. वही टीम ने 7 विकेट के नुकसान 271 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज व उमरान मालिक ने 2-2 विकेट चटकाए।
भारत 5 रनों के अंतर हारा मैच
इस मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. इस मैच रोहित शर्मा ने चोट के चलते खुद न आकर विराट कोहली व शिखर धवन से पारी शुरुआत कराई. जो बेहद ही खराब रही. विराट कोहला 5 रन व शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए.
हालाकिं नंबर 3 पर आए श्रेयर अय्यर ने काफी हद तक भारतीय पारी को संभाला और इसमें उनका साथ दिया अक्षर पटेल ने. अय्यर ने 82 गेंदो की शानदार पारी खेली तो अक्षर पटेल भी 56 रनों की उपयोगी पारी खेलकर गए.
इस मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान रोहित शर्मा ने भी 28 गेंदो में 51 रनों विस्फोटक पारी खेली लेकिन टीम जीत दिलाने में नाकाम रहे. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना सकी और 5 रनों के छोटे अंतर से ये मैच हार गई.
बांग्लादेश तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए इबादत होसैन ने 3 विकेट व मेहंदी हसन व साकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाया।
India vs bangladesh 2nd odi man of the match
बात की जाए भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच में मैन ऑफ थे मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे बांग्लादेश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मेहंदी मिराज हसन जिन्होंने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 83 गेंदो में 8 चौके व 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये.
इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 6.1 ओवरों में 43 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए . मेहंदी हसन के इस प्रदर्शन ने बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया।
उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे मैच मैच की हाईलाइट 2022 (india vs bangladesh 2nd odi match highlights 2022 ). बांग्लादेश ने ये मैच 5 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें